लीक हो गई हवाला की हवा, पुलिस ने पकड़े छह करोड़

- शिवगंज से दो कारों में गुजरात जा रही थी नकदी
- ऐन बॉर्डर पर अहमदाबाद के चार जनों को धर लिया
सिरोही. दीपावली सीजन के बीच बड़ी मात्रा में नकदी का अवैध रूप से लेन-देन किया जा रहा है। यह सब हवाला के जरिए हो रहा है। हवाला कारोबारी अवैध रूप से नकदी पार कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला पुलिस ने पकड़ा है। आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में मावल के पास दो कारों की तलाशी में करीब छह करोड़ रुपए की नकदी मिली है। मामले में पुलिस ने चार जनों को हिरासत में लिया है। वहीं, आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी इस नकदी को शिवगंज से अहमदाबाद ले जा रहे थे।#5 crore 94 lakhs of hawala going from Shivganj to Gujarat seized – Action in Aburoad
कागज में लपेटे मिले नोटों के बंडल
थानाधिकारी हरचंदराम देवासी ने बताया कि मावल चेकपोस्ट पर जांच के दौरान कार चालकों के हावभाव संदिग्ध लगे। इस पर कार की तलाशी ली गई। कार में सीटों के नीचे कागज में लपेटे नोटों के बंडल मिले। पुलिस ने इन बंडलों को जब्त कर लिया। वहीं, अहमदाबाद निवासी साहिल प्रजापति, प्रवीण रेबारी, छगनलाल प्रजापति व दलाराम प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक हवाला कारोबारी के कुरियर
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग शिवगंज से नोटों के बंडल लेकर अहमदाबाद जा रहे थे। आरोपियों का कहना है कि यह रुपया हवाला का है तथा वे लोग कुरियर के रूप में इसे जाते हैं। हवाला कारोबारी के लिए इस राशि को शिवगंज (SHEOGANJ) से एकत्र कर अहमदाबाद (AHMEDABAD) ले जाया जा रहा था।
मशीनों से हुई नोटो की गिनती
पुलिस के अनुसार शिवगंज से अहमदाबाद जा रही इन दो कारों से कुल चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इनके पास से पांच करोड़ 94 लाख रुपए बरामद किए गए। मामले में आयकर विभाग, जोधपुर को भी सूचना दी गई है। नोटों की गिनती के लिए पुलिस को मशीन लगानी पड़ी। आबूरोड रीको थाने में बुधवार देर शाम तक डीएसपी योगेश शर्मा, रीको थानाधिकारी हरचंदराम देवासी समेत अन्य अधिकारी कार्रवाई में जुटे रहे।