सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

लीक हो गई हवाला की हवा, पुलिस ने पकड़े छह करोड़

  • शिवगंज से दो कारों में गुजरात जा रही थी नकदी
  • ऐन बॉर्डर पर अहमदाबाद के चार जनों को धर लिया

सिरोही. दीपावली सीजन के बीच बड़ी मात्रा में नकदी का अवैध रूप से लेन-देन किया जा रहा है। यह सब हवाला के जरिए हो रहा है। हवाला कारोबारी अवैध रूप से नकदी पार कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला पुलिस ने पकड़ा है। आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में मावल के पास दो कारों की तलाशी में करीब छह करोड़ रुपए की नकदी मिली है। मामले में पुलिस ने चार जनों को हिरासत में लिया है। वहीं, आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी इस नकदी को शिवगंज से अहमदाबाद ले जा रहे थे।#5 crore 94 lakhs of hawala going from Shivganj to Gujarat seized – Action in Aburoad

https://rajasthandeep.com/?p=3959 दर्शन के बहाने मंदिर आया और प्राचीन मूर्ति व सोने का हार ले भागा- लोग पीछे भागे और पकड़ लिया- पुजारी को चकमा देकर ले गया था… जानिए विस्तृत समाचार… 

कागज में लपेटे मिले नोटों के बंडल
थानाधिकारी हरचंदराम देवासी ने बताया कि मावल चेकपोस्ट पर जांच के दौरान कार चालकों के हावभाव संदिग्ध लगे। इस पर कार की तलाशी ली गई। कार में सीटों के नीचे कागज में लपेटे नोटों के बंडल मिले। पुलिस ने इन बंडलों को जब्त कर लिया। वहीं, अहमदाबाद निवासी साहिल प्रजापति, प्रवीण रेबारी, छगनलाल प्रजापति व दलाराम प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=3956 … आबू में पर्यटन बूम के बीच पनप रहा जुआ-सट्टा- आबूरोड व माउंट आबू में जुआरियों के कई अड्डे-सुरक्षित ठिकानों की तलाश में गुजरात से आते जुआरी… जानिए विस्तृत समाचार…

गिरफ्तार युवक हवाला कारोबारी के कुरियर
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग शिवगंज से नोटों के बंडल लेकर अहमदाबाद जा रहे थे। आरोपियों का कहना है कि यह रुपया हवाला का है तथा वे लोग कुरियर के रूप में इसे जाते हैं। हवाला कारोबारी के लिए इस राशि को शिवगंज (SHEOGANJ) से एकत्र कर अहमदाबाद (AHMEDABAD) ले जाया जा रहा था।

https://rajasthandeep.com/?p=3938 … साहूकारी के नाम पर सूदखोरों के जाल में फंस रहे जरूरतमंद- अनधिकृत रूप से चल रहा ब्याजखोरी का जाल… जानिए विस्तृत समाचार…

मशीनों से हुई नोटो की गिनती
पुलिस के अनुसार शिवगंज से अहमदाबाद जा रही इन दो कारों से कुल चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इनके पास से पांच करोड़ 94 लाख रुपए बरामद किए गए। मामले में आयकर विभाग, जोधपुर को भी सूचना दी गई है। नोटों की गिनती के लिए पुलिस को मशीन लगानी पड़ी। आबूरोड रीको थाने में बुधवार देर शाम तक डीएसपी योगेश शर्मा, रीको थानाधिकारी हरचंदराम देवासी समेत अन्य अधिकारी कार्रवाई में जुटे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button