लगातार चोरी की वारदातें और पुलिस खाली हाथ
- कई घरों के तालें टूटे, लगातार वारदातों से भय का माहौल
- मामावली व सिलोइया गांव में लगातार हो रही चोरी की वारदातें
- घरों से लाखों के जेवरात और मंदिर से चुरा ले गए नकदी
सिरोही. कालन्द्री थाना क्षेत्र के मामावली व सिलोइया गांव में चोरी की लागातार वारदातों से लोगों में भय बढ़ रहा है। लोग घरों को सूना छोड़कर जाने से भी कतराने लगे हैं। प्रवासी लोगों के घरों से चोर लाखों रुपए मूल्य के जेवरात व घरेलू सामान चुरा ले गए। वहीं, एक मंदिर से हजारों रुपए नकदी चुरा ले गए। कुछ दिन पहले भी इन गांवों में चोरी की वारदातें हो चुकी है। लगातार बढ़ रही वारदातों से लोग भयभीत है। घटना के बाद थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने मौका मुआयना किया तथा साक्ष्य जुटाए।#sirohi/kalandri-Continuous theft incidents and police empty handed
सुबह तालें टूटे मिले
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात सिलोइया गांव में मोरिया बाबा मंदिर तथा मामावली गांव में प्रकाश केसाराम राजपुरोहित व लालाराम स्वरूपाराम राजपुरोहित के घर चोरी की वारदात हुई। लोगों की सुबह तालें टूटे मिले तो वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
लाखों के जेवरात चोरी हुए
उधर, सूचना मिलते ही घर मालिक भी देसावर से लौटे तथा चोरी गए सामान का आकलन किया। दोनों घरों में प्रारंभिक रूप से करीब पच्चीस से तीस लाख रुपए के जेवरात चोरी होना बताया जा रहा है। वहीं, अन्य सामान का भी आकलन किया जा रहा है। वहीं, मोरिया बाबा मंदिर के महंत भवानीगिरी महाराज ने तीस हजार रुपए नकदी चोरी होना बताया है।
फिर भी पुलिस खाली हाथ
उधर, ग्रामीणों ने बताया कि सिलोइया गांव में कुछ दिन पले भी दो जगह वारदात हो चुकी है। गांव के भबूताराम पुरोहित के घर से लाखों रुपए की जेवरात व नारायणसिंह झाला के घर से घरेलू सामान चोरी हो चुका है। कुछ माह पहले भी इन गांवों में सिलसिलेवार वारदातें हुई थी। लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बावजूद पुलिस न तो आरोपियों की तलाश कर पा रही है और न ही राजफाश हो रहा है।