- भ्रमण पथ, जनसुविधाएं और जिम की स्वीकृति
- प्रदेश के पंद्रह जिलों में होंगे नवीन पर्यटन विकास कार्य
सिरोही. मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत सिरोही में अखेलाव-मानसरोवर बांध अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। इसके लिए करोड़ 36 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। कार्य के तहत भ्रमण पथ, जनसुविधाएं और ऑपन जिम खोला जाएगा। बजट घोषणा के तहत प्रदेश के कुल 15 जिलों में इस तरह के कार्य होंगे। इन जिलों में दो-दो स्थलों का चयन किया गया है। नवीन पर्यटन विकास कार्य के तहत इन स्थलों पर बगीचे, भ्रमण पथ, जिम, फव्वारें, जनसुविधाएं आदि मुहैया होंगे।#New tourism development work will be done in fifteen districts of the state
बांध स्थल पर इस तरह होंगे कार्य
मुख्यमंत्री बजट घोषणा में पर्यटन विकास कार्य के तहत अखेलाव-मानसरोवर (कालकाजी बांध) का चयन किया गया है। कार्य के तहत तालाब पर सुरक्षा दीवार के लिए 79.87 लाख, भ्रमण पथ के लिए इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क के लिए 12.19 लाख, बगीचे एवं फव्वारा कार्य के लिए 35.25 लाख एवं ऑपन जिम के लिए 9 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।
हर जिले में दो-दो नवीन पर्यटन स्थल
प्रदेश में कुल पंद्रह जिलों का चयन किया गया है। पर्यटन विकास के लिए प्रत्येक जिले में दो- दो पर्यटन स्थलों को चिह्नित कर कार्य करवाए जाएंगे। लिहाजा प्रदेश में इस तरह के कुल तीस नवीन पर्यटन स्थल विकसित हो सकेंगे। जिलों में नवीन पर्यटन स्थलों से रोजगार के अवसर बढ़ सकेंगे।
इन पंद्रह जिलों में होंगे कार्य
सिरोही समेत कुल पंद्रह जिलों में नवीन पर्यटन स्थल विकसित किए जाने हैं। इसमें अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, भरतपुर, बांसवाड़ा, दौसा, डूंगरपुर, जोधपुर, झालावाड़, जालोर, झुंझुनूं, करौली, नागौर शामिल है। कार्य के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।