
- तीन दिन के विशेष अभियान में भी पकड़े केवल दो मामले
- इसमें भी एक ओवरलोड का और दूसरा अवैध परिवहन का
सिरोही. अवैध खनन से नदी-नालों का सीना छलनी हो रहा है, लेकिन खान विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। खनन माफिया पर जिम्मेदारों की नजरे इनायत तो इतनी कि विशेष अभियान में भी महज औपचारिकता निभाई जा रही है। तीन दिन के अभियान में केवल दो कार्रवाई हुई है। इसमें भी एक ओवरलोड का मामला पकड़ा है तो दूसरा अवैध परिवहन का। जिम्मेदारों की ढिलाई में खनन माफिया को पूरी शह मिल रही है।#sirohi- formal campaign of mining department
बजरी का भरपूर दोहन
कुल पांच तहसील क्षेत्र में फैले सिरोही जिले में दूसरे मिनरल्स तो क्या बजरी का भरपूर अवैध दोहन हो रहा है, लेकिन विभाग को यह नजर ही नहीं आ रहा। वैसे बजरी सम्बंधी लीज भी केवल दो तहसील क्षेत्र में ही संचालित है। सोच सकते है बजरी का कितना अवैध दोहन हो रहा है।#reodar_SIROHI_ABUROAD_MINING
या तो नजरें नहीं पहुंच रही या नजरें फेरी जा रही
जिले में जमकर हो रहे अवैध खनन पर या तो खान विभाग ही नजरें नहीं पहुंच रही या जानबुझकर नजरें फेरी जा रही है। यह इसलिए कि जिले में नियमित मॉनिटरिंग की जाती होगी तो जरूर अवैध खनन भी नजर में आएगा और यदि ऐसा नहीं है तो चूक भी जरूर होगी। दोनों ही मामलों में विभागीय बेपरवाही मानी जा सकती है।
इस तरह हुई दो कार्रवाई
विभाग की ओर से चलाए गए तीन दिवसीय अभियान के तहत शुक्रवार से कार्रवाई शुरू की गई। रेवदर के मगरीवाड़ा में गिट्टी के आवरलोड परिवहन पर वाहन जब्त किया गया। वहीं, शनिवार को सिरोही के गोयली से बजरी के अवैध परिवहन पर ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई।
अभियान चलाया है…
विभाग की ओर से अभियान चलाया गया है। इसके तहत दो कार्रवाई की गई है।
- चंदनकुमार, खनिज अभियंता, सिरोही