सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

खनन माफिया पर नजरे इनायत, धरपकड़ का औपचारिक अभियान

  • तीन दिन के विशेष अभियान में भी पकड़े केवल दो मामले
  • इसमें भी एक ओवरलोड का और दूसरा अवैध परिवहन का

सिरोही. अवैध खनन से नदी-नालों का सीना छलनी हो रहा है, लेकिन खान विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। खनन माफिया पर जिम्मेदारों की नजरे इनायत तो इतनी कि विशेष अभियान में भी महज औपचारिकता निभाई जा रही है। तीन दिन के अभियान में केवल दो कार्रवाई हुई है। इसमें भी एक ओवरलोड का मामला पकड़ा है तो दूसरा अवैध परिवहन का। जिम्मेदारों की ढिलाई में खनन माफिया को पूरी शह मिल रही है।#sirohi- formal campaign of mining department

https://rajasthandeep.com/?p=4130 … फोरलेन पर हादसे में एयरफोर्स अधिकारी समेत चार की मौत- लगातार हादसों के बावजूद न तो किसी की जिम्मेदारी तय होती है और न हादसों पर लगाम लग रही, यह टोल कंपनी की बेपरवाही नहीं तो क्या है… जानिए विस्तृत समाचार…

बजरी का भरपूर दोहन
कुल पांच तहसील क्षेत्र में फैले सिरोही जिले में दूसरे मिनरल्स तो क्या बजरी का भरपूर अवैध दोहन हो रहा है, लेकिन विभाग को यह नजर ही नहीं आ रहा। वैसे बजरी सम्बंधी लीज भी केवल दो तहसील क्षेत्र में ही संचालित है। सोच सकते है बजरी का कितना अवैध दोहन हो रहा है।#reodar_SIROHI_ABUROAD_MINING

https://rajasthandeep.com/?p=4124 … डिकॉय ऑपरेशन: दलाल के दस और डॉक्टर के 40 हजार, फिर देख लो लड़का है या लड़की-रेवदर की दलाल के जरिए गुजरात के भीलड़ी में भ्रूण जांच  … जानिए विस्तृत समाचार… 

या तो नजरें नहीं पहुंच रही या नजरें फेरी जा रही
जिले में जमकर हो रहे अवैध खनन पर या तो खान विभाग ही नजरें नहीं पहुंच रही या जानबुझकर नजरें फेरी जा रही है। यह इसलिए कि जिले में नियमित मॉनिटरिंग की जाती होगी तो जरूर अवैध खनन भी नजर में आएगा और यदि ऐसा नहीं है तो चूक भी जरूर होगी। दोनों ही मामलों में विभागीय बेपरवाही मानी जा सकती है।

https://rajasthandeep.com/?p=4118 … दो माह पहले बनी सड़क पर अभी से लग गए दो पैबंद- बनते-बनते ही जो सड़क क्षतिग्रस्त हो रही उसकी गारंटी क्या- विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों करवाया लोकार्पण… जानिए विस्तृत समाचार… 

इस तरह हुई दो कार्रवाई
विभाग की ओर से चलाए गए तीन दिवसीय अभियान के तहत शुक्रवार से कार्रवाई शुरू की गई। रेवदर के मगरीवाड़ा में गिट्टी के आवरलोड परिवहन पर वाहन जब्त किया गया। वहीं, शनिवार को सिरोही के गोयली से बजरी के अवैध परिवहन पर ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=4133 … व्यापारी से दिन-दहाड़े 81 लाख की लूट- स्कूटर के आगे कार लगाकर नकदी लूट ली, मारपीट कर फायर दागा-सामने आया वारदात का लाइव फुटेज … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

अभियान चलाया है…
विभाग की ओर से अभियान चलाया गया है। इसके तहत दो कार्रवाई की गई है।

  • चंदनकुमार, खनिज अभियंता, सिरोही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button