सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

नशे में लडख़ड़ा रहे शिक्षक ने सरपंच के सामने किए अश्लील कमेंट्स

  • सरपंच के सामने ही अभद्रता, समझाइश पर भी नहीं माने
  • आदिवासी क्षेत्र पाबा का मामला, अधिकारी बने मूकदर्शक

सिरोही. आबूरोड के आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा के हाल बेहाल है। शिक्षक नशे की हालत में ही स्कूल पहुंच रहे हैं। यहां तक कि सरपंच के सामने ही अभद्र व्यवहार तक किया जा रहा है, लेकिन अधिकारी मानों मूकदर्शक बने हुए हैं। ताजा मामला पाबा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। यहां एक शिक्षक नशे की हालत में ही पहुंचे गए। छात्र-छात्राओं के सामने ही अश्लील हरकतें करने लगे। सरपंच भी मौके पर पहुंचे, लेकिन शिक्षक समझने को तैयार नहीं था। उसने सरपंच के सामने ही अभद्रता शुरू कर दी।#Drunk teacher made obscene comments in front of sarpanch

https://rajasthandeep.com/?p=4145 … तीन दिन में मांगा जवाब और तीन माह में गंवा दी सीट- भरोसा कायम नहीं रख पाए भरोसेमंद-अपने पार्षदों को ही संभालने में नाकाम नजर आ रही भाजपा- पार्टी की जिलास्तर पर साफ दिख रही ढिलाई… जानिए विस्तृत समाचार… 

देर शाम एपीओ किया गया
उधर, इस मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि शिक्षक पर देर शाम प्रारंभिक रूप से कार्रवाई करते हुए एपीओ किया गया है। उनका मुख्यालय आबूरोड ही रखा गया है।#education_aburoad_sirohi

https://rajasthandeep.com/?p=4142 … खनन माफिया पर नजरे इनायत, धरपकड़ का औपचारिक अभियान- तीन दिन के विशेष अभियान में भी पकड़े केवल दो मामले- इसमें भी एक ओवरलोड का और दूसरा अवैध परिवहन का… जानिए विस्तृत समाचार… 

न बच्चों से लाज-शर्म और न सरपंच से शर्मिंदगी
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच सोमाराम गरासिया स्कूल पहुंचे। यहां नशे में धुत्त शिक्षक लालाराम अभद्र व्यवहार कर रहा था। वीडियो बनाए जाने के दौरान शिक्षक ने अपने पेंट की जिप खोलने का प्रयास करते हुए अश्लील कमेंट्स भी किए। उसे न तो विद्यार्थियों से लाज-शर्म आई और न सरपंच से शर्मिंदगी। विद्यार्थियों ने बताया कि यह शिक्षक आए दिन नशे की हालत में स्कूल आता है।#Sirohi- Poor condition of education in tribal area of Abu Road

https://rajasthandeep.com/?p=4127 … बीएसएफ जवान का निधन, सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार- छत्तीसगढ़ में थी तैनाती, सड़क हादसे में हो गए घायल, उपचार के दौरान दम टूटा… VIDEOजानिए विस्तृत समाचार…

मामले की गंभीरता को लेकर नहीं है गंभीर
वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि पास ही बैठे कुछ अन्य लोग या शायद स्कूल का स्टाफ भी इस घटना को लेकर हंसी-ठिठोली कर रहे हैं। जबकि, होना तो यह चाहिए था कि नशे में धुत्त किसी शिक्षक के स्कूल आने पर स्टाफ को ही यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाते। लिहाजा मामले की गंभीरता को लेकर प्रशासन कितना गंभीर है यह इस वीडियो से ही समझा जा सकता है।

https://rajasthandeep.com/?p=4118 … दो माह पहले बनी सड़क पर अभी से लग गए दो पैबंद- बनते-बनते ही जो सड़क क्षतिग्रस्त हो रही उसकी गारंटी क्या- विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों करवाया लोकार्पण… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button