
- सरपंच के सामने ही अभद्रता, समझाइश पर भी नहीं माने
- आदिवासी क्षेत्र पाबा का मामला, अधिकारी बने मूकदर्शक
सिरोही. आबूरोड के आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा के हाल बेहाल है। शिक्षक नशे की हालत में ही स्कूल पहुंच रहे हैं। यहां तक कि सरपंच के सामने ही अभद्र व्यवहार तक किया जा रहा है, लेकिन अधिकारी मानों मूकदर्शक बने हुए हैं। ताजा मामला पाबा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। यहां एक शिक्षक नशे की हालत में ही पहुंचे गए। छात्र-छात्राओं के सामने ही अश्लील हरकतें करने लगे। सरपंच भी मौके पर पहुंचे, लेकिन शिक्षक समझने को तैयार नहीं था। उसने सरपंच के सामने ही अभद्रता शुरू कर दी।#Drunk teacher made obscene comments in front of sarpanch
देर शाम एपीओ किया गया
उधर, इस मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि शिक्षक पर देर शाम प्रारंभिक रूप से कार्रवाई करते हुए एपीओ किया गया है। उनका मुख्यालय आबूरोड ही रखा गया है।#education_aburoad_sirohi
न बच्चों से लाज-शर्म और न सरपंच से शर्मिंदगी
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच सोमाराम गरासिया स्कूल पहुंचे। यहां नशे में धुत्त शिक्षक लालाराम अभद्र व्यवहार कर रहा था। वीडियो बनाए जाने के दौरान शिक्षक ने अपने पेंट की जिप खोलने का प्रयास करते हुए अश्लील कमेंट्स भी किए। उसे न तो विद्यार्थियों से लाज-शर्म आई और न सरपंच से शर्मिंदगी। विद्यार्थियों ने बताया कि यह शिक्षक आए दिन नशे की हालत में स्कूल आता है।#Sirohi- Poor condition of education in tribal area of Abu Road
मामले की गंभीरता को लेकर नहीं है गंभीर
वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि पास ही बैठे कुछ अन्य लोग या शायद स्कूल का स्टाफ भी इस घटना को लेकर हंसी-ठिठोली कर रहे हैं। जबकि, होना तो यह चाहिए था कि नशे में धुत्त किसी शिक्षक के स्कूल आने पर स्टाफ को ही यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाते। लिहाजा मामले की गंभीरता को लेकर प्रशासन कितना गंभीर है यह इस वीडियो से ही समझा जा सकता है।