सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

नेताजी धरातल पर नहीं कागजी कार्यों में डटे हैं

  • बस आए और बंद कमरे में बैठ प्रतिक्रिया देकर लौट गए
  • खरी-खरी
    सिरोही. हर बार कुछ ऐसा ही होता है। किसी काम से आए और बंद कमरे में दो-चार पदाधिकारियों से मुलाकात कर लौट जाना। इस दौरान लगे हाथ किसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे जाते हैं। चौंकना लाजिमी पर हकीकत यही है। यह स्थिति राज्य में प्रमुख विपक्षी दल से जुड़े नेताओं की है। कम से कम सिरोही में तो यही हाल है। लगातार दस वर्ष तक यहां से विधायक रहे नेताजी हो या विधायक बनने की चाह पाले अन्य पदाधिकारी। इस दल से जुड़े जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ भी कमोबेश यही स्थिति दिख रही है। इस राजनीतिक दल से जुड़े अधिकतर लोग धरातल पर कार्य के बजाय कागजी कार्यों में डटे नजर आते हैं। चाहे जो हो, लेकिन बंद कमरों में ही सही पर अब धीरे-धीरे सक्रियता दिखाने शुरू हो गए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=4165 कॉलेज में मंत्री से मिलने आए छात्रों को डंडा दिखाकर दौड़ाया- ज्ञापन देने आए छात्रों को वापस लौटाने के लिए पुलिस ने की धक्का-मुक्की  … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार…

बुलाया, बातें की और लौट गए
ताजा मामला शनिवार का ही है। प्रमुख विपक्षी दल से जुड़े नेताजी किसी सामाजिक कार्यक्रम के लिए आए थे। यहां दो पदाधिकारियों को कॉल किया। उनके साथ कार्यक्रम में जाकर आए। बाद में सर्किट हाउस आए और तीसरे पदाधिकारी को कॉल किया। कुछ बातें हुई और फिर चले गए।

https://rajasthandeep.com/?p=4145 … तीन दिन में मांगा जवाब और तीन माह में गंवा दी सीट- भरोसा कायम नहीं रख पाए भरोसेमंद-अपने पार्षदों को ही संभालने में नाकाम नजर आ रही भाजपा- पार्टी की जिलास्तर पर साफ दिख रही ढिलाई… जानिए विस्तृत समाचार… 

… ताकि पता चले कि आकर गए हैं
अब सिरोही आए और लोगों को जानकारी न मिले तो क्या मतलब। ऐसे में अपनी पार्टी के एक पदाधिकारी को कॉल किया। उन्हें सर्किट हाउस बुलाया और लगे हाथ एक प्रेस नोट तैयार करवाया। एक दिन पहले सिरोही आए मंत्री के दौरे की प्रतिक्रिया जारी करवाई, ताकि लोगों तक मैसेज भी पहुंचे कि वे आकर गए हैं।
https://rajasthandeep.com/?p=4118  दो माह पहले बनी सड़क पर अभी से लग गए दो पैबंद- बनते-बनते ही जो सड़क क्षतिग्रस्त हो रही उसकी गारंटी क्या- विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों करवाया लोकार्पण… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button