
- सिरोही में बनेगा नर्सिंग कॉलेज, प्रभारी मंत्री ने किया शिलान्यास
सिरोही. जिला मुख्यालय पर जल्द ही नर्सिंग कॉलेज बनेगा। इसके लिए प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। समारोह में उन्होंने कहा कि इससे न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी वरन् रोजगार के अवसर भी बढ़ सकेंगे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.ललित रैगर, पीएमओ एके मौर्य, सीएमएचओ डॉ.राजेशकुमार, सिरोही नगर कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र ऐरन, दशरथ नरूका, कुशल देवड़ा, प्रकाश मीना, प्रताप माली सहित कई लोग मौजूद रहे।#Nursing college to be built in Sirohi, in-charge minister laid foundation stone
योजनाओं से लाभ उठाने का आह्वान
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं से लाभ उठाएं। साथ ही पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं को पहुंचाते हुए लाभान्वित करें। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से संचालित चिरंजीवी योजना, इंदिरा रसोई, पेंशन योजना आदि पर भी जानकारी दी। इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में जिले को बहुत सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। जावाल व सिलदर में सामुदायिक चिकित्सालय एवं शिवगंज में जिला चिकित्सालय के रूप में क्रमोन्नत किया है। सिरोही में 320 बेड का नवीन चिकित्सालय खोला जा रहा है।
कॉलेज के लिए किया है पदों का सृजन
समारोह में जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने कहा कि आगामी दिनों में यह क्षेत्र मेडिकल हब के रूप में विकसित होगा। बताया कि राजकीय नर्सिंग कॉलेज सिरोही के भवन व दोनों छात्रावासों के निर्माण के लिए 2103.56 लाख रुपए की स्वीकृति रहो चुकी है। नर्सिंग कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कुल 16 शैक्षणिक एवं 28 गैर शैक्षणिक संकाय के पदों का सृजन किया जा चुका है।
आदिवासी इलाके में लिया कार्यों का जायजा
उधर, प्रभारी मंत्री ने अपने दौरे के दौरान पिण्डवाड़ा क्षेत्र में भी जायजा लिया। उन्होंने आदिवासी बहुल पिण्डवाड़ा के भूला गांव में संचालित शिविर का अवलोकन किया। गांव में कुपोषण एवं एनिमिया की दर को नियंत्रित करने के लिए अति कुपोषित बच्चों के उपचार को लेकर शिविर चल रहा है। इस दौरान लीलूडी-बडली शहीद स्मारक निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।