सिरोहीhealthpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

बढ़ेगी स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार के अवसर

  • सिरोही में बनेगा नर्सिंग कॉलेज, प्रभारी मंत्री ने किया शिलान्यास

सिरोही. जिला मुख्यालय पर जल्द ही नर्सिंग कॉलेज बनेगा। इसके लिए प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। समारोह में उन्होंने कहा कि इससे न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी वरन् रोजगार के अवसर भी बढ़ सकेंगे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.ललित रैगर, पीएमओ एके मौर्य, सीएमएचओ डॉ.राजेशकुमार, सिरोही नगर कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र ऐरन, दशरथ नरूका, कुशल देवड़ा, प्रकाश मीना, प्रताप माली सहित कई लोग मौजूद रहे।#Nursing college to be built in Sirohi, in-charge minister laid foundation stone

https://rajasthandeep.com/?p=4177 यह कैसी गुड गवर्नेंस: पुलिस का दोहरा मापदंड, प्रभारी मंत्री से करनी पड़ी शिकायत-छात्राओं की पीड़ा पेंडिंग और अभिभावकों के आक्रोश पर रात को एक्शन… जानिए विस्तृत समाचार… 

योजनाओं से लाभ उठाने का आह्वान
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं से लाभ उठाएं। साथ ही पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं को पहुंचाते हुए लाभान्वित करें। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से संचालित चिरंजीवी योजना, इंदिरा रसोई, पेंशन योजना आदि पर भी जानकारी दी। इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में जिले को बहुत सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। जावाल व सिलदर में सामुदायिक चिकित्सालय एवं शिवगंज में जिला चिकित्सालय के रूप में क्रमोन्नत किया है। सिरोही में 320 बेड का नवीन चिकित्सालय खोला जा रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=4118 … दो माह पहले बनी सड़क पर अभी से लग गए दो पैबंद- बनते-बनते ही जो सड़क क्षतिग्रस्त हो रही उसकी गारंटी क्या- विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों करवाया लोकार्पण… जानिए विस्तृत समाचार…

कॉलेज के लिए किया है पदों का सृजन
समारोह में जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने कहा कि आगामी दिनों में यह क्षेत्र मेडिकल हब के रूप में विकसित होगा। बताया कि राजकीय नर्सिंग कॉलेज सिरोही के भवन व दोनों छात्रावासों के निर्माण के लिए 2103.56 लाख रुपए की स्वीकृति रहो चुकी है। नर्सिंग कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कुल 16 शैक्षणिक एवं 28 गैर शैक्षणिक संकाय के पदों का सृजन किया जा चुका है।

https://rajasthandeep.com/?p=4165 कॉलेज में मंत्री से मिलने आए छात्रों को डंडा दिखाकर दौड़ाया- ज्ञापन देने आए छात्रों को वापस लौटाने के लिए पुलिस ने की धक्का-मुक्की  … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

आदिवासी इलाके में लिया कार्यों का जायजा
उधर, प्रभारी मंत्री ने अपने दौरे के दौरान पिण्डवाड़ा क्षेत्र में भी जायजा लिया। उन्होंने आदिवासी बहुल पिण्डवाड़ा के भूला गांव में संचालित शिविर का अवलोकन किया। गांव में कुपोषण एवं एनिमिया की दर को नियंत्रित करने के लिए अति कुपोषित बच्चों के उपचार को लेकर शिविर चल रहा है। इस दौरान लीलूडी-बडली शहीद स्मारक निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=4168 … खरी-खरी- नेताजी धरातल पर नहीं कागजी कार्यों में डटे हैं- बस आए और बंद कमरे में बैठ प्रतिक्रिया देकर लौट गए… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button