सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

कागजों में चला पांच किमी दायरे का सूखा दिवस

  • उप चुनाव की आचार संहिता में जमकर शराब बिक्री
  • रामपुरा का दायरा शहर तक और खुले मिले ठेके

सिरोही. उप चुनाव को देखते हुए मद्य निषेध आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन कार्रवाई कागजों में चल रही है। इसलिए कि जिला मुख्यालय से सटे रामपुरा गांव का दायरा शहर तक है, लेकिन दुकानें बदस्तूर खुली मिली। कम से कम अनादरा चौराहा व नवा खेड़ा की ओर संचालित दुकानें तो इस दायरे में आती ही है, लेकिन इन पर भी कोई कायदे लागू होते नहीं दिख रहे।#sirohi-Liquor sale fiercely in the code of conduct of the by-election

https://rajasthandeep.com/?p=4190 … सार्वजनिक समारोह में सामने आई संयम की बातें: डेढ़ माह में दो वक्तव्य, सूबे की सियासत में  बदले सुर … जानिए विस्तृत समाचार… 

दुकान पर सील, पास में कमरा खुला
नवा खेड़ा की ओर रामपुरा गांव की एक दुकान संचालित हो रही है। यहां दुकान पर सील लगा रखी है, लेकिन इसके पास ही एक कमरा खोल रखा है, जिसमें से शराब की बिक्री होती रही। तीन दिनों तक सूखा दिवस के बावजूद रामपुरा गांव की इस दुकान पर आराम से शराब बिक रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=4177 … यह कैसी गुड गवर्नेंस: पुलिस का दोहरा मापदंड, प्रभारी मंत्री से करनी पड़ी शिकायत-छात्राओं की पीड़ा पेंडिंग और अभिभावकों के आक्रोश पर रात को एक्शन… जानिए विस्तृत समाचार… 

ब्रांड बोलो, माल मिल जाएगा
राजदीप संवाददाता ने रामपुरा की इस दुकान पर एक डमी ग्राहक भेजा। इस दौरान दुकान पर सील लगी मिली, लेकिन पास का कमरा खुला था। वहीं पर एक कार खड़ी थी तथा एक युवक भी मिला। वह पास आया तथा पूछा क्या चाहिए। ग्राहक ने बताया बोतल चाहिए थी, लेकिन दुकान तो बंद है। युवक बोला माल मिल जाएगा, आप ब्रांड बोलो। इस पर ग्राहक अभी वापस आता हूं कहकर लौट आया।

https://rajasthandeep.com/?p=4168m … खरी-खरी- नेताजी धरातल पर नहीं कागजी कार्यों में डटे हैं- बस आए और बंद कमरे में बैठ प्रतिक्रिया देकर लौट गए… जानिए विस्तृत समाचार… 

… तो सोच सकते हैं गांवों की स्थिति
कुछ इसी तरह से अनादरा चौराहे पर संचालित शराब की दुकान भी खुली मिली। यह हाल भी जिला मुख्यालय पर है तो सोच सकते हैं ग्रामीण इलाकों में आदेशों की पालना किस तरह होती होगी। उप चुनाव होने से प्रशासनिक अधिकारी भी रामपुरा क्षेत्र में आवाजाही करते रहे, लेकिन आबकारी अधिनियम की पालना को लेकर बेखबर ही नजर आए।

https://rajasthandeep.com/?p=4118 … दो माह पहले बनी सड़क पर अभी से लग गए दो पैबंद- बनते-बनते ही जो सड़क क्षतिग्रस्त हो रही उसकी गारंटी क्या- विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों करवाया लोकार्पण… जानिए विस्तृत समाचार… 

अनभिज्ञ हो ऐसा कैसे हो सकता है
सूखा दिवस पर भी दुकानें तो खुली मिली, लेकिन अधिकारियों को भी यह नजर नहीं आ रहा। आखिर क्यों यह तो बता नहीं सकते, लेकिन अधिकारी यह जरूर बताते हैं कि दुकानें खुली है तो कार्रवाई की जाएगी। तीन दिन से सूखा दिवस घोषित है, लेकिन जिला मुख्यालय की इन दुकानों पर आसानी से शराब मिलती रही। इसके बावजूद जिम्मेदार अनभिज्ञ है ऐसा कैसे हो सकता है।

https://rajasthandeep.com/?p=4026  … खरी-खरी: क्या मान ले कि मुद्दे यूं ही उठते रहेंगे और जिम्मेदारों की शह पर ठेकेदार मौज उड़ाते रहेंगे- अब जिले की सबसे बड़ी पंचायत में उठी आबकारी पर अंगुली- एक दिन पहले ही सीएम सलाहकार कह चुके कायदे टूट रहे- जब कार्यशैली ही कठघरे में तो जिम्मेदारों पर एक्शन क्यों नहीं… जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह जारी हुआ आदेश
उप चुनाव वाले क्षेत्रों के पांच किमी परिधि क्षेत्र में बुधवार को शाम 5 बजे से 25 नवम्बर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। इस अवधि में मदिरा की ब्रिकी, व्यक्तियों की ओर से संग्रहण व वितरण से संबंधित मद्यनिषेध आदेशों व निर्देशों की सख्ती से पालना की जाएगी। उप चुनाव सिरोही पंचायत समिति के भूतगांव पंचायत में सरपंच, रामपुरा व आमलारी में वार्ड पंच, शिवगंज के भेव व छीबागांव पंचायत में वार्डपंच, पिण्डवाड़ा के वाटेरा पंचायत में वार्ड पंच व उप सरपंच के चुनाव हो रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3953 … हाईवे पर आधी रात तक बिक रही शराब- आबकारी अधिकारियों की शह कहे या नजरंदाजी, लेकिन स्थिति जो है वह आपके सामने है। क्योंकि तस्वीर कभी झूठ नहीं बोलती… जानिए विस्तृत समाचार… 

आदेश दे रखे हैं…
पांच किमी दायरे में सूखा दिवस को लेकर आबकारी निरीक्षकों को आदेश दे रखे हैं। यदि दुकानें खुली है तो कार्रवाई की जाएगी।

  • योगेश श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी, सिरोही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button