सिरोहीPWD RAJASTHANrajasthansirohiराजस्थान
नई सड़क पर बिछ रही पैबंद की परत

- निर्माण के साथ ही दगा दे गई कैलाशनगर-हरजी सड़क
- पौने नौ करोड़ की लागत से बनी है 16 किमी सड़क
सिरोही. महज दो माह पहले निर्मित कैलाशनगर-हरजी सड़क जवाब देने लगी है। निर्माण के साथ ही सड़क जगह छोड़ रही है। जुबलीगंज में इसकी बड़ी परत उखड़ चुकी है। इस पर अब मरम्मत कराई जा रही है। नई सड़क पर पैबंद स्पष्ट दिख सकते है। करीब पौने नौ करोड़ रुपए की लागत से बनी यह सड़क, निर्माण के साथ ही दगा देने लगी है, लेकिन विभागीय जिम्मेदार मौन है। आखिर क्यों यह आसानी से समझ सकते है।#sirohi:Kailashnagar-Harji road damage with the construction
ठेकेदारों की मनमर्जी का कार्य
बताया जा रहा है कि विभागीय जिम्मेदार इस ओर से उदासीन बने हुए हैं। यहां तक कि मॉनिटरिंग में भी ढिलाई बरती जा रही है। ऐसे में ठेकेदार मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं।
अब ठीक कर रहे उखड़ी सड़क
जुबलीगंज स्कूल के समीप उखड़ी परत अब वापस ठीक करवा रहे हैं। ठेकेदार ने इसके लिए मशीनरी लगाई है। सड़क पर डामर की पूरी लेयर बिछाई जा रही है।
सामने आ चुके हैं ये मामले
- जुबलीगंज स्कूल के समीप उखड़ गई थी पूरी परत
- हरजी सीमा से पहले अंदर धंस गया पुलिया
- पुलिया धंसने से नवनिर्मित सड़क भी धंस गई
विधानसभा अध्यक्ष के हाथों करवाया था लोकार्पण
बीस दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी व सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा के हाथों इस सड़क का लोकार्पण करवाया गया है। मनादर में हुए कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इस सड़क का भी लोकार्पण करवा दिया। शायद इसलिए कि मनमर्जी से बनी इस सड़क को क्लीनचिट मिल जाए।