खाना पकाते समय सिलेंडर फटा, झुलसने से भांजी की मौत
- मामा गंभीर रूप से झुलसा, आग में पूरा सामान जलने से हुआ भारी नुकसान
सिरोही. घर में खाना पकाते समय गैस सिलेंडर फट गया, जिससे लगी आग में घरेलू सामान स्वाह हो गया। आग की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। वहीं, एक जना गंभर रूप से झुलस गया। पूरा सामान जलने से घर मालिक को भारी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार पालड़ी निवासी लक्ष्मणभाई नाई के घर में शाम का खाना बनाया जा रहा था। इस दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने से फट गया। इससे अचानक ही आग भभक गई। लपटों की चपेट में आने से उसकी दस वर्षीय बच्ची पायल की मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी का भाई मुरली गंभीर रूप से झुलस गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रैफर कर दिया गया।#sirohi/paldi Cylinder explodes while cooking, daughter died due to scorching
जैसलमेर का निवासी है मकान मालिक
बताया जा रहा है कि मकान मालिक जैसलमेर जिले का निवासी है। पिछले कुछ वर्षों से वह पालड़ी एम. में ही निवासरत है। यहां हेयर कटिंग का कार्य करता है। उसकी पत्नी का भाई भी उसके साथ ही रहता है, जो इस हादसे में गंभर रूप से झुलस गया।
लपटों की चपेट में आए मामा-भांजी
बताया जा रहा है कि लीकेज के बाद सिलेंडर अचानक ही फट गया। आग भभकने से घरेलू सामान को भारी नुकसान हुआ। वहीं, घर में मौजूद बच्ची व उसका मामा आग की लपटों की चपेट में आ गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने आग बुझाने में सहायता की।