सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

खाना पकाते समय सिलेंडर फटा, झुलसने से भांजी की मौत

  • मामा गंभीर रूप से झुलसा, आग में पूरा सामान जलने से हुआ भारी नुकसान

सिरोही. घर में खाना पकाते समय गैस सिलेंडर फट गया, जिससे लगी आग में घरेलू सामान स्वाह हो गया। आग की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। वहीं, एक जना गंभर रूप से झुलस गया। पूरा सामान जलने से घर मालिक को भारी नुकसान हुआ है।

https://rajasthandeep.com/?p=4275 … जनता की जवाबदेही के प्रति बेपरवाही बरत रहे अफसर- मुख्यमंत्री को मिले परिवादों पर भी नहीं कर रहे कार्रवाई, पीडब्ल्यूडी में तो मानों पूरा जिला बेपरवाह… जानिए विस्तृत समाचार… 

जानकारी के अनुसार पालड़ी निवासी लक्ष्मणभाई नाई के घर में शाम का खाना बनाया जा रहा था। इस दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने से फट गया। इससे अचानक ही आग भभक गई। लपटों की चपेट में आने से उसकी दस वर्षीय बच्ची पायल की मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी का भाई मुरली गंभीर रूप से झुलस गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रैफर कर दिया गया।#sirohi/paldi Cylinder explodes while cooking, daughter died due to scorching

https://rajasthandeep.com/?p=4257 … जिले की देखभाल का जिम्मा और खुद की कॉलोनी ही जानलेवा–  मोड के आसपास कई अधिकारियों के आवास, डाक बंगले के पास बुरी तरह बदहाल है कुछ फीट की सड़क … जानिए विस्तृत समाचार… 

जैसलमेर का निवासी है मकान मालिक
बताया जा रहा है कि मकान मालिक जैसलमेर जिले का निवासी है। पिछले कुछ वर्षों से वह पालड़ी एम. में ही निवासरत है। यहां हेयर कटिंग का कार्य करता है। उसकी पत्नी का भाई भी उसके साथ ही रहता है, जो इस हादसे में गंभर रूप से झुलस गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4228 … टोल वसूली के बावजूद फोरलेन पर बदइंतजामी, फिर हादसा-कई लोग जान गंवा चुके पर नींद नहीं उड़ रही- पशुओं का आवागमन रोकने को लेकर गंभीर नहीं है टोल कंपनी  … जानिए विस्तृत समाचार… 

लपटों की चपेट में आए मामा-भांजी
बताया जा रहा है कि लीकेज के बाद सिलेंडर अचानक ही फट गया। आग भभकने से घरेलू सामान को भारी नुकसान हुआ। वहीं, घर में मौजूद बच्ची व उसका मामा आग की लपटों की चपेट में आ गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने आग बुझाने में सहायता की।

https://rajasthandeep.com/?p=4190… सार्वजनिक समारोह में सामने आई संयम की बातें: डेढ़ माह में दो वक्तव्य, सूबे की सियासत में  बदले सुर … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button