हादसों में जद में पूरी सड़क और चिह्नित किए गिने-चुने स्पॉट
- उभरे पैबंद और किनारे खिसके डामर की धारीदार सड़क
- हादसे रोकने है तो नए सिरे से तैयार करनी होगी पुरानी सड़क
सिरोही. परिवहन, पुलिस एवं पीडब्ल्यूडी ने हादसों में कमी लाने के लिहाज से सिरोही-रेवदर-मंडार टोल रोड का अवलोकन किया। साथ ही संभावित ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए। विभागों की ओर से यह कवायद उचित मानी जा सकती है, लेकिन जो सड़क कई जगहों से हादसों का सबब बन रही हो उस पर गिने-चुने स्पॉट चिह्नित करना भी मुनासिब नहीं लगता। इस सड़क की देखरेख टोल कंपनी कर रही है। लेकिन, सड़क की स्थिति देखे तो लगता नहीं कि कंपनी वाहन चालकों को समुचित सुविधा दे रही हो। मान सकते है कि हादसों की रोकथाम करनी है तो इस सड़क को नए सिरे से तैयार करना होगा।#Transport- Police and PWD observed Sirohi-Revdar-Mandar toll road
यह है टोल रोड की स्थिति
सिरोही से मंडार के बीच कई जगहों से सड़क उबड़-खाबड़ है। गड्ढे है तो पैबंद भी उभार भरे। सड़क का डामर भी कई जगहों पर किनारे की ओर खिसका हुआ है। इससे सड़क के बीच में लहरदार धारियां बनी हुई है, जो वाहन का संतुलन बिगाडऩे के लिए काफी है। लिहाजा दुपहिया वाहन चालक अक्सर हादसे का शिकार होते हैं।
कई जगह बने हैं विकट मोड
इस 70 किमी के टोल पर रोड पर कई विकट मोड हैं, जिन पर सुरक्षा के लिहाज से कोई खास सुविधाएं नहीं है। रेवदर, डबाणी, गुलाबगंज, पावापुरी, कृष्णगंज, सिंदरथ समेत कई जगह ऐसी ही स्थिति है। विकट मोड में वाहन अक्सर बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो जाते हैं।
संभावित स्थलों का अवलोकन किया
सिरोही से मंडार सड़क का यातायात टास्क फोर्स की ओर से सर्वे किया गया। इसमें जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, डीएसपी घनश्याम वर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन अजित जैन समेत टोल कंपनी के प्रतिनिधि साथ रहे। बताया जा रहा है कि टीम ने संभावित दुर्घटना वाले स्थलों को चिह्नित किया। साथ ही दिशा सूचक बोर्ड व बेरीकेड लगाने के सम्बंध में चर्चा की, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।