पालीcrime newspalirajasthansirohiराजस्थानसिरोही

पुलिस अधिकारी बन कई राज्यों में ठगी, गिरफ्त में आई गैंग

  • पाली में वारदात के बाद पुलिस ने आबूरोड से दो सदस्य पकड़े

पाली/सिरोही. फर्जी पुलिस अधिकारी बन कर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया गया है। गैंग ने कई राज्यों में कई लोगों से इस तरह की वारदातें की है। पाली में हुई ठगी की वारदात के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई तथा गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आबूरोड से पकड़ा गया है। इनको अभी बापर्दा रखा है तथा पूछताछ के बाद अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकेगा।#pali/aburoad-Cheating in many states by posing as police officers- gang caught

https://rajasthandeep.com/?p=4327 … गैस के अवैध गोदाम पर छापामार कार्रवाई, भारी मात्रा में मिले सिलेंडर- सोजत से लाकर बेचे जा रहे, 184 सिलेंडर जब्त … जानिए विस्तृत समाचार…

दिन-दहाड़े ठग लिए एक लाख रुपए
पाली पुलिस के अनुसार गत 21 दिसम्बर को शहर में अनिलकुमार गांधी मूर्ति से मण्डिया रोड जा रहा था। इस दौरान नवलखा रोड पर बाइक सवार दो व्यक्ति फर्जी पुलिसकर्मी बनकर आए तथा बातों में उलझाकर उससे एक लाख रुपए ठग ले गए। दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

https://rajasthandeep.com/?p=4324 …  पुलिस ने ठेके में घुसकर सेल्समैन को पीटा, खुद पर बताया झूठा हमला, अब पोल खुली- सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर हैड कांस्टेबल निलम्बित… जानिए विस्तृत समाचार… 

जोड़ी कड़ी से कड़ी
पाली पुलिस ने सदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज जारी कर पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई। साथ ही टीम ने भी क्लू एकत्र किए। इसके बाद कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पुलिस आरापियों तक पहुंची। गैंग के इन दो सदस्यों को आबूरोड से गिरफ्तार कर लाया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4322 … आबकारी निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, मारपीट कर 20 हजार ले गए- ठेके में घुसकर मारपीट कर गल्ले से जबरन निकाले रुपए- आबकारी निरीक्षक व दो कांस्टेबल पर पुलिस में मामला दर्ज… जानिए विस्तृत समाचार…

कई राज्यों में वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से बाइक पर आते हैं तथा विभिन्न जगहों पर शिकार तलाश करते हैं। फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अमूमन ठगी करना बताया। आरोपियों को अभी बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने पाली, ब्यावर, जयपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, दौसा, गुडगांव, भिवानी, दिल्ली, उत्तरप्रदेश में कई वारदामों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
https://rajasthandeep.com/?p=4309 छात्रावास में खिचड़ी खाने से छात्राओं की बिगड़ी तबीयत- घबराहट में कई छात्राओं ने भूखे ही रात गुजारी- गंभीर हालत में 12 बच्चियों को सुबह तक रखा भर्ती, अधिकारी फोन ही रिसीव नहीं करते बात कैसे करे …जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button