- दिखाने के लिए डंडे से मटकी तोडऩे की फोटोग्राफी करते अधिकारी
- प्रदेशस्तरीय विशेष अभियान के अंतिम चरण में महज हथकढ़ ही हाथ लगी
सिरोही. मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के बजाय आबकारी में औपचारिकता बरती जा रही है। यही कारण है कि कार्रवाई को लेकर दिखावे का खेल चल रहा है। यहां तक कि प्रदेशस्तरीय विशेष अभियान को भी औपचारिक रूप से निपटाया जा रहा है। लिहाजा विशेष अभियान के अंतिम चरण में भी केवल हथकढ ही हाथ लग रही है। जिस सिरोही जिले से गुजरात के लिए भारी खेप आए दिन पार हो रही हो, उस जिले में आबकारी यदि हथकढ़ ही नजर आती हो तो कार्यशैली पर सवाल उठना भी लाजिमी है। वैसे यह भी दिलचस्प है कि आंकड़े दर्शाने के लिए अधिकारी खुद ही डंडे से मटकियां फोड़ते हुए अपने फोटो खिंचवा रहे हैं। शायद इसलिए कि इन फोटोज को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर वाहवाही लूट सके।#RAJEXCISE
हथकढ़ पर आजमाए जा रहे हाथ
कहने को महकमे ने 20 से 31 दिसम्बर तक विश्ेाष निरोधात्मक अभियान संचालित कर रखा है, लेकिन सिरोही में अब कार्रवाई हो रही है। देर से ही सही पर बड़े तस्करों पर नकेल कसने के बजाय हथकढ़ पर हाथ आजमाए जा रहे हैं। हालांकि हथकढ़ की रोकथाम भी जरूरी है, लेकिन सिरोही जैसे जिले में अभियान संचालन के आठ दिन बाद भी यदि हथकढ़ ही हाथ लगती है तो विशेष अभियान और आम कार्य दिवस में फर्क ही क्या रह गया।#sirohi-The show of playing figures and looting accolades in excise!
आबकारी के हाथ नहीं आ रहे तस्कर
गुजरात में शराबबंदी के कारण सिरोही के रास्ते आए दिन शराब भरे वाहन पार हो रहे हैं। सिरोही जिले में कई जगह शराब की भारी खेप पुलिस के हाथ लग भी रही है। ऐसे में यह भी तय है कि सिरोही के रास्ते शराब की खेप जा रही है, लेकिन शराब तस्करी के ये मामले आखिर आबकारी के हाथ क्यों नहीं लग रहे। विशेष अभियान के दौरान भी इनका डंडा केवल आदिवासी इलाकों में हथकढ़ पर ही गिरता रहेगा तो मादक पदार्थों की तस्करी किस तरह रूकेगी सोच सकते हैं।
… पहुंचे, हथकढ़ पकड़ी और अभियान पूरा
सिरोही आबकारी विभाग ने प्रदेश में अवैध शराब के विरुद्ध चल रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत 150 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है। जिला आबकारी अधिकारी (DISTRICT EXCISE OFFICER SIROHI) योगेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी अधिकारी बसारत अली मय निरोधक दल (EPF) के नेतृत्व में गांव मोरस, मालेरा व ढांग गांव में कार्रवाई की गई। मोरस निवासी चोपाराम के रिहायशी मकान से 70 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर अभियोग दर्ज किया गया। वहीं, मोरस के जंगल में मटकों में रखी करीब 3000 लीटर महुआ व गुड़वाश नष्ट किया गया। जंगल से 80 लीटर हथकढ़ बरामद कर अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया। सिरोही के प्रहराधिकारी (EPF PO) लेखराज व आबूरोड के प्रहराधिकारी भगाराम समेत जाब्ता शामिल रहा।
https://rajasthandeep.com/?p=3953 … हाईवे पर आधी रात तक बिक रही शराब- आबकारी अधिकारियों की शह कहे या नजरंदाजी, लेकिन स्थिति जो है वह आपके सामने है। क्योंकि तस्वीर कभी झूठ नहीं बोलती… जानिए विस्तृत समाचार…