सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

तलवार लेकर मंदिर में घुसे चोर, दानपात्र और जेवरात ले गए

  • देवी मंदिर में हुई चोरी की वारदात के सीसी फुटेज आए सामने

सिरोही. पालड़ी एम. थाना क्षेत्र के सरदारपुरा के देवी मंदिर से चोर दानपात्र व जेवरात चुरा ले गए। यह पूरी वारदात सीसी टीवी फुटेज में दर्ज हुई है। पुलिस ने अब चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वारदात में चोर देवी मंदिर से हजारों रुपए नकदी व झूमर आदि जेवरात ले उड़े। फुटेज के आधार पर लग रहा है कि चोर अपने साथ तलवार व अन्य हथियार लेकर आए थे। ग्रामीणों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस को सौंपे हैं।#Thieves stole donation box and jewelery from Devi temple of Sardarpura in Sirohi/Paldi M police station area

https://rajasthandeep.com/?p=4349 … आंखों में मिर्च डाल व्यापारी से छीन लिए 10 लाख, आपाधापी में छूटी एयरगन व हेलमेट,  जूते व कंबल  छोड़कर भागे बदमाश… जानिए विस्तृत समाचार… 

सुबह मंदिर के ताले टूटे मिले
जानकारी के अनुसार सरदारपुरा निवासी लक्ष्मणराम रेबारी शुक्रवार रात सोदरामाता मंदिर में पूजा के बाद चला गया था। ने बताया कि वह शुक्रवार को मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रात करीब दस बजे चला गया था। सुबह मंदिर के ताले टूटे मिले।

https://rajasthandeep.com/?p=4344 … आबकारी में आंकड़ों का खेल: बगल में बस्ता और हाथ में डंडा, वाहवाही के लिए मटकी फोडऩे का फोटो खिंचते अधिकारी… जिस जिले से होकर आए दिन भारी मात्रा में शराब तस्करी होती हो वहां भी केवल ऐसी कार्रवाई, सोचनीय कार्यशैली… जानिए विस्तृत समाचार…

बड़ी मात्रा में जेवरात व नकदी ले गए
सूचना मिलने बाद ग्रामीण एकत्र हुए तथा लोग मंदिर पहुंचे। देखने पर पता चला कि देवी प्रतिमा के चांदी के वजनी दो छत्र, चांदी के दो झूमर, हार, सोने की नथड़ी और अन्य जेवरात चोरी चले गए। मंदिर का दानपात्र, जिसमें पचास से साठ हजार रुपए भरे हुए थे वह भी चोर उड़ा ले गए।

https://rajasthandeep.com/?p=4318 …दवाइयों के दुरुपयोग पर 15 दवा दुकानों के लाइसेंस निरस्त- अन्य राज्यों से लाकर नशे के रूप में बेच दिए इंजेक्शन  … जानिए विस्तृत समाचार… 

दानपात्र सिर पर उठा ले गया
फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि आरापी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इनमें से एक युवक ने दानपात्र उठाया तथा मंदिर परिसर के बाहर आकर दूसरे को बुलाया। सामने से आए आरोपी ने दानपात्र अपने सिर पर रखा तथा बाहर चला गया। बताया जा रहा है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
https://rajasthandeep.com/?p=4322 … आबकारी निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, मारपीट कर 20 हजार ले गए- ठेके में घुसकर मारपीट कर गल्ले से जबरन निकाले रुपए- आबकारी निरीक्षक व दो कांस्टेबल पर पुलिस में मामला दर्ज… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button