
- जनता के कार्यों में बेरूखी का आरोप, 27 में से 5 हजार करोड़ ही खर्च किए
- देश के 56 प्रतिशत घरों तक जा रहा पानी, जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 22 तक ही पहुंच पाया
सिरोही. केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने रविवार को जावाल में जन आक्रोश यात्रा के समापन पर आयोजित महासभा को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया। आरोप लगाया कि केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के बजट उपयोग में राज्य सरकार बेरूखी दिखा रही है।
कहा कि उनके मंत्रालय जल जीवन मिशन योजना में जब काम शुरू किया था, तब देश के 16 प्रतिशत घरों तक ही पानी जाता था, जबकि आज 56 प्रतिशत घरों तक पानी जा रहा है। प्रदेश में मात्र 22 प्रतिशत पर ही पहुंच पाए हैं। केंद्र ने पेयजल के लिए प्रदेश को 27 हजार करोड़ भेजे, लेकिन इन्होंने मात्र पांच हजार करोड़ ही खर्च किए। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाए कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है, लेकिन शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री इन समस्याओं का सामना करने के बजाय लाचारी प्रकट करते हैं।#Sirohi / Union Minister Gajendrasinh Shekhawat addressed the Jan Aakrosh Yatra in Jawal
सिरोही एलएलए को बताया कार्य में फिसड्डी
केंद्रीय मंत्री ने सिरोही के निर्दलीय विधायक पर भी आरोप लगाए। कहा कि जल जीवन मिशन केंद्रीय योजना में सिरोही जिला फिसड्डी साबित हो रहा है। केंद्र सरकार से भेजे पैसों का जनहित में उपयोग नहीं किया गया। विधायक इतना काम करते थे कि आप सो गए थे। केंद्र से पीने का पानी पहुंचाने के मामले में देश में 40, प्रदेश में 23, लेकिन सिरोही में मात्र 12 प्रतिशत ही काम क्यों हो पाया। महज 12 प्रतिशत कार्य करवाने वाला व्यक्ति सीएम का सलाहकार बन क्या भला करेगा।
बेलगाम हो रहे अपराधी
केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया। कहा कि राज्य की विभिन्न परीक्षाओं के पेपर आउट करने वालों को संरक्षण देकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। राज्य में अपराधी बेलगाम है। राज्य की बागडोर ऐसे लोगों ने संभाल रखी हैं, जो विकास को अवरुद्ध करके अत्याचार को बढ़ावा दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री पर लगाए आरोप
- जनता के साथ वादाखिलाफी कर रहे मुख्यमंत्री
- महिला अत्याचार के मामले में देश में अव्वल है राज्य
- चुनाव से से पहले बेरोजगारों को नौकरी-भत्ते की बात कही थी
- बिजली दर सस्ती करने को कहा था पर महंगी कर दी
- किसानों को ऋण माफी का छलावा देकर भूलावे में रखा
- महिला व एससी-एसटी के प्रति राजस्थान में सर्वाधिक अपराध
- कानून व्यवस्था कमजोर होने से बढ़ रहा माफियाराज
- गैंगवार, अवैध खनन, तस्करी के मामले बढ़ रहे
कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत
केंद्रीय मंत्री के आगमन पर सिरोही शहर में मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया। गोयली चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। भाजपा की जीत को लेकर जयकारे लगाए। वहीं, समापन सभा में 51 किलो की पुष्प माला के साथ तलवार भेंट की गई।
https://rajasthandeep.com/?p=4168 … खरी-खरी- नेताजी धरातल पर नहीं कागजी कार्यों में डटे हैं- बस आए और बंद कमरे में बैठ प्रतिक्रिया देकर लौट गए… जानिए विस्तृत समाचार…