- सिरोही, धौलपुर व खैरवाड़ा समेत जिलों के लिए भी स्वीकृति जारी
जयपुर. प्रदेश में विभिन्न पुलिस भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 201 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है। इसके तहत सिरोही, धौलपुर व खैरवाड़ा में विभिन्न पुलिस भवनों का निर्माण किया जाएगा। स्वीकृति में अन्य जिलों में भी कमोबेश इसी तरह से निर्माण कार्य किए जाएंगे।#jaipur-Police buildings will be built in the state at a cost of 201 crores
थानों व चौकियों का निर्माण भी होगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM_ASHOKGEHLOT) ने प्रदेश में विभिन्न पुलिस भवनों के निर्माण की स्वीकृति जारी की है। इसके तहत पुलिस अधीक्षक एवं वृत्त कार्यालयों, नवीन पुलिस थानों एवं चौकियों का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही पुलिस के प्रशासनिक भवनों का भी निर्माण हो सकेगा।
इस तरह होंगे निर्माण कार्य
इसके तहत के तहत एसपी व डीएसपी कार्यालयों एवं नवीन पुलिस थानों व चौकियों के निर्माण के लिए 176.11 करोड़ रुपए एवं पुलिस लाइन सिरोही (SIROHI), छठी बटालियन आरएसी धौलपुर (DHOULPUR) एवं मेवाड़़ भील कोर खैरवाड़ा (MEWAR BHEEL COR) के प्रशासनिक भवनों के निर्माण के लिए 25.37 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
जानिए किस मद में कितना खर्च
प्रस्ताव के अनुसार प्रदेश में 26 नवीन थानों तथा 3 साइबर थानों के निर्माण के लिए 99.72 करोड़ रुपए, 16 पुलिस चौकियों के निर्माण के लिए 13.15 करोड़ रुपए, 16 पुलिस थानों के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण के लिए 55.02 करोड़ रुपए एवं नौ नवसृजित पुलिस अधीक्षक एवं वृत्त कार्यालयों के लिए 8.20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
बजट घोषणा की क्रियान्विति के तहत स्वीकृति
मुख्यमंत्री की ओर से पूर्व में साइबर थानों सहित नवीन पुलिस थानों, पुलिस चौकियों तथा प्रशासनिक भवनों के निर्माण की बजट घोषणा की गई थी। इसकी क्रियान्विति के क्रम में यह स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सुगमता होगी तथा जनसमस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान किया जा सकेगा। साइबर थानों के निर्माण से प्रदेशभर में साइबर अपराधों की भी रोकथाम हो सकेगी।
https://rajasthandeep.com/?p=4344 … आबकारी में आंकड़ों का खेल: बगल में बस्ता और हाथ में डंडा, वाहवाही के लिए मटकी फोडऩे का फोटो खिंचते अधिकारी… जिस जिले से होकर आए दिन भारी मात्रा में शराब तस्करी होती हो वहां भी केवल ऐसी कार्रवाई, सोचनीय कार्यशैली… जानिए विस्तृत समाचार…