
- हो चुका है शिवालय का जीर्णोद्धार अब विराजमान होंगे रामलला
जालोर/भीनमाल. भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार महोत्सव में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह अयोध्या में रामलला विराजमान से पहले रामेश्वरम् में शिवलिंग स्थापना हुई थी उसी तरह यह भी आगाज है। भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार हो चुका है अब जल्द ही अयोध्या में रामलला विराजमान होंगे।#Jalore/Bhinmal – Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath participated in the restoration festival of Neelkanth Mahadev Temple
जयकारों के बीच योगी का स्वागत
उधर, योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। लोगों में भी उल्लास नजर आया। लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे। शहर में उनके आगमन को देखते हुए लोगों ने पुष्प वर्षा की तथा भगवान श्रीराम व योगी आदित्यनाथ के जयकारे लगाए।

इसलिए साधना के लिए चुनी गई यह भूमि
उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती धर्म व कर्म और भक्ति व शक्ति के समन्वय का केन्द्र बिंदू रहा है। धर्म का वास्तविक मरहम समझना हो तो राजस्थान दर्शन करना चाहिए। शौर्य व पराक्रम के लिए राजस्थान ने देश व दुनिया में पहचान बनाई है। भक्ति के केन्द्र सिद्धों, योगियों, संतों, ऋषि-मुनियों ने भी अपनी साधना के लिए इस भूमि को चुना।
जालोर सिद्धों के साधना की स्थली
योगी ने कहा कि जालोर में नाथ संप्रदाय के बड़े सिद्ध योगी हुए हैं। जालंधरनाथ महाराज के नाम से जालोर का नामकरण हुआ है। जालोर स्थित सिरे मंदिर में दिव्यता व सिद्धि के दर्शन मिलते हैं। इस परंपरा को पवित्र करने वाले पीर शांतिनाथ महाराज की सान्निध्यता लंबे समय तक जालोर को मिली।
भंडारे में शामिल होने पर खुशी जताई
योगी ने खुशी जाहिर कि इस मठ में सिद्ध योगी मंहत भलाईनाथ महाराज के भंडारा महोत्सव में भाग लेने का उन्हें अवसर मिला। साथ ही कहा कि नाथ संप्रदाय व योगी संप्रदाय में संतों, सिद्धों व योगियों की परम्परा में भंडारे का अलग से महत्व होता है। जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, मंदिर निर्माता मुफतसिंह राव, प्रेमसिंह, खुशंवतसिंह व जगदेवसिंह आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया।
https://rajasthandeep.com/?p=4393 … शराब ठेके पर मारपीट मामले में आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार- रिश्वत मांगने एवं मारपीट कर 20 हजार रुपए ले जाने का आरोप- समझ से परे है विभागीय चुप्पी का राज… जानिए विस्तृत समाचार…