लाखों के फेर में दलाल कोख में ही कर रहे शिशुओं का सौदा
- दलालों के जरिए हो रही शिशुओं की तस्करी
- आगे से आगे लाखों रुपयों में बेचे जा रहे शिशु
उदयपुर. आदिवासी इलाकों में शिशुओं को खरीद कर आगे से आगे दलाल के जरिए बेचा जा रहा है। मोटी रकम के बदले शिशुओं की तस्करी का खेल अर्से से चल रहा है। शिशु तस्करी के मामले में पकड़ी गई दलाल से पूछताछ में इसी तरह के कई नए खुलासे हुए हैं। यहां तक ज्यादा बच्चे वाले लोगों को झांसे में लेकर नवजात को खरीदने तक से दलाल परहेज नहीं कर रहे। इसके लिए दलाल लगातार गर्भवती महिला से सम्पर्क में रहते हैं। साथ ही पेट में पल रहे शिशु का ही सौदा कर लेते हैं। जन्म होने के बाद तय राशि देकर दलाल शिशु को ले जाते हैं।#Udaipur – new born Babies are being bought and sold from front to back through brokers in tribal areas
शिशु बेचने की फिराक में घूम रही दलाल से खुलासा
इस खेल में निचले स्तर के दलाल एक-एक शिशु के बदले हजारों रुपए तो आगे बड़े दलाल डेढ़ से दो लाख रुपए तक में शिशु को बेच रहे हैं। पुलिस पकड़ में आई महिला दलाल से सात माह का बच्चा बरामद किया गया है, जिसे वह दो लाख रुपए में बेचने की फिराक में घूम रही थी। बताया जा रहा है ये लोग अभी तक करीब बीस बच्चों को बेच चुके हैं।
बड़े शहरों में बेच रहे नवजात शिशु
बताया जा रहा है कि दलालों और मुख्य आरोपियों से से हुई पूछताछ में कई नए खुलासे हुए हैं। सामने आया कि इन लोगों ने अभी तक लगभग बीस शिशुओं को आगे से बेचा है। इन नवजात को हैदराबाद, गुजरात व दिल्ली के दलालों को बेचा गया। आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है। ऐसे में शिशु तस्करी की संख्या का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
दलाल के जरिए पकड़ में आए आठ आरोपी
ज्ञातव्य है कि गत 19 जनवरी को सात माह का बच्चा दो लाख रुपए में बेचने की फिराक में घूम रही राजकुमारी मीणा को सविना थाना पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद एक-एक कर आठ आरोपी और भी पकड़ में आए। इनसे हुई पूछताछ में शिशुओं की खरीद-फरोख्त को लेकर खुलासे किए गए। सर्वाधिक बच्चे फलासिया व बागपुरा क्षेत्र से दस से पंद्रह हजार रुपए में खरीदे गए थे।
इस तरह चल रहा था कारोबार
बताया जा रहा है कि मामले में मुख्य आरोपी राजकुमारी ने आदिवासी क्षेत्र में पूरा जाल फैला रखा है। दलालों के जरिए कोख में पल रहे बच्चे के जन्म का इंतजार करते और माता-पिता से खरीद लेते। इसके बाद राजकुमारी अपने शहर में अन्य दलालों के जरिए इन बच्चों को आगे बेचने का काम करती। इस तरह का मामला करीब चार वर्ष से चल रहा था, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लग पाई। सर्वाधिक बच्चे फलासिया एवं बागपुरा से खरीदे गए हैं। पुलिस अब गिरफ्त में आई मुख्य आरोपी राजकुमारी व अन्य आठ आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
https://rajasthandeep.com/?p=4461 … भाजपा विधायक पर नाबालिग से आबूरोड में छेड़छाड़ का आरोप- पीडि़ता ने न्यायालय के जरिए पोक्सो में दर्ज करवाया मामला… जानिए विस्तृत समाचार…