सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

सीधे गुजरात दस्तक देते, ऐन सीमा पर विराम क्यों लेते?

तस्करी का वासड़ा कनेक्शन, ठेके के पास से बड़ी खेप बरामद

दो जीपों में भरी मिली राजस्थान में बेचने के लिए निर्मित शराब

सिरोही. आबूरोड रीको थाना पुलिस ने वासड़ा में ठेके के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त की है। यह माल दो पिकअप जीपों में भरा हुआ था। वाहनों के साथ गिरफ्तार आरोपियों की माने तो वे लोग इस माल को जयपुर से लेकर आए थे और गुजरात में बेचने जा रहे थे। अब जयपुर से लाकर ऐन बॉर्डर के पास शराब ठेके के समीप वे लोग क्या कर रहे थे यह जांच का विषय है, लेकिन इतना तय है कि इस तस्करी में वासड़ा का भी कोई न कोई कनेक्शन जरूर है। अन्यथा ऐन सीमा पर पहुंचने के बाद सीधे गुजरात दस्तक देते, यहां विराम क्यों लेते।#Sirohi. Liquor seized in huge quantity near contract in Abu Road Rico police station-Vasda

https://rajasthandeep.com/?p=4618 … कोरोना जैसे वायरस का अटैक, फेफड़ों तक फैल रहा इंफेक्शन- फ्लू श्रेणी का वायरस पर इसका असर कोरोना की तरह- बच्चों में भी बढ़ रही समस्या, अस्पतालों में भारी भीड़… जानिए विस्तृत समाचार… 

फिर वासड़ा में रूकने का कारण क्या रहा
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों पिकअप में भरी शराब जयपुर (JAIPUR) से भरी हुई थी। इसे गुजरात ले जा रहे थे। पिकअप के नम्बर भी जयपुर पासिंग ही है। लेकिन, सोचने वाली बात यह है कि ऐन बॉर्डर तक आने के बाद वासड़ा में रूकने का कारण क्या रहा।

https://rajasthandeep.com/?p=4613  … ओलों की बारिश, बिछी बर्फ की चादर- मौसम में आए बदलाव से फसलों में भारी नुकसान का अंदेशा… जानिए विस्तृत समाचार… 

ठेके के पास व बाड़े में खड़ी थी दो पिकअप
पुलिस के अनुसार मावल चौकी को इस सम्बंध में सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई की गई। सूचना के तहत वासड़ा शराब की दुकान के पीछे बाड़े में तथा शराब की दुकान के पास जयपुर पासिंग दो पिकअप आरजे-14-जीएन-4163 व आरजे-14-जीएल-3672 खड़ी मिली। इन वाहनों में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पिकअप के पास खड़े व्यक्तियों ने यह शराब भाकरोटा जयपुर से लाना बताया। पुलिस ने वाहनों में भरी कुल 490 कर्टन शराब जब्त कर ली।

https://rajasthandeep.com/?p=4554 … शराब ठेकेदार से मंथली ले रहा आबकारी निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार- रिश्वत मामले में वाहन चालक को भी पकड़ा … जानिए विस्तृत समाचार…

अनुमानित 85 लाख का माल जब्त
पुलिस के अनुसार अवैध रूप से शराब परिवहन के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें रामनाथपुरा (पिलानी-JHUNJHUNU) निवासी सुबेसिंह पुत्र सुखराम जाट व नापावाली (नीमकाथाना-SIKAR) हाल गणेशनगर सैकंड जयपुर मुरलीपुरा निवासी विकास पुत्र यादराम जाट शामिल है। बरामद माल की वाहन समेत 85 लाख रुपए कीमत आंकी गई है।
https://rajasthandeep.com/?p=4500  … जोधपुर जा रही सिरोही के सरकारी ठेकों की शराब- देसी शराब को अवैध रूप से खपाने का निकाला नया तोड़-तस्करों ने आखिर किनसे कर रखी साठगांठ … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button