सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

जंगल में मिला हथियारों का जखीरा, तीन बदमाशों को दबोचा

  • जीप में भरी मिली बंदूकें, बताया शिकार करने आए थे

सिरोही. कालन्द्री थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान कुछ बदमाश फरार हो गए, जबकि तीन जनों को दबोच लिया गया। पुलिस ने इनके पास से एक जीप व बाइक भी जब्त की है। तलाशी लेने पर जीप में चौदह बंदूकें भरी मिली। बारूद, छर्रे व छुरे भी बरामद किए गए हैं। बदमाशों ने बताया कि वे लोग जंगली जानवरों के शिकार की तलाश में आए थे। पुलिस फरार हो चुके बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं, गिरफ्त में आए आरोपियों से गहन पूछताछ चल रही है।#Sirohi. Kalandri police station recovered a cache of weapons while taking major action

https://rajasthandeep.com/?p=4621… सीधे गुजरात दस्तक देते, ऐन सीमा पर विराम क्यों लेते? -तस्करी का वासड़ा कनेक्शन, ठेके के पास से बड़ी खेप बरामद… जानिए विस्तृत समाचार… 

घेराबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़ा
पुलिस के अनुसार कालन्द्री के समीप मेर मंडवाड़ा के जंगल में शिकार करने की सूचना पर कार्रवाई की गई। अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाश भाग रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 14 एमएल गन जब्त की गई है। जीप में आटे की थैलियां, छर्रे व छुरे भी बरामद किए गए।

https://rajasthandeep.com/?p=4618… कोरोना जैसे वायरस का अटैक, फेफड़ों तक फैल रहा इंफेक्शन- फ्लू श्रेणी का वायरस पर इसका असर कोरोना की तरह- बच्चों में भी बढ़ रही समस्या, अस्पतालों में भारी भीड़… जानिए विस्तृत समाचार… 

अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग छूटे
पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे मेर मंडवाड़ा के जंगल की ओर शिकारियों के आवागमन की सूचना थी। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाश भाग छूटे। पीछा करने पर तीन बदमाश हाथ लगे, लेकिन अन्य फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर जीप व दो बाइक को कब्जे में लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=4613… ओलों की बारिश, बिछी बर्फ की चादर- मौसम में आए बदलाव से फसलों में भारी नुकसान का अंदेशा… जानिए विस्तृत समाचार… 

हथियार लेकर शिकार करने आए थे
पुलिस ने इस मामले में रोहिड़ा थाना क्षेत्र में भमरिया निवासी लुंबाराम पुत्र खुशालराम गमेती, कंबोई निवासी दादिया पुत्र बाबूराम गमेती और दलापुरा निवासी काबरा पुत्र संग्रामाराम गमेती को गिरफ्तार किया है। इनसे गहन पूछताछ चल रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वे लोग जंगली जानवरों का शिकार करने आए थे। फरार हो चुके बदमाशों की पुलिस टीम रातभर तलाश करती रही।
https://rajasthandeep.com/?p=4550  … मुख्य मार्ग पर मनमर्जी की खुदाई और आवागमन बंद- दुखदायी बन रहे बगैर मॉनिटरिंग के सीवरेज कार्य … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button