जंगल में मिला हथियारों का जखीरा, तीन बदमाशों को दबोचा
- जीप में भरी मिली बंदूकें, बताया शिकार करने आए थे
सिरोही. कालन्द्री थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान कुछ बदमाश फरार हो गए, जबकि तीन जनों को दबोच लिया गया। पुलिस ने इनके पास से एक जीप व बाइक भी जब्त की है। तलाशी लेने पर जीप में चौदह बंदूकें भरी मिली। बारूद, छर्रे व छुरे भी बरामद किए गए हैं। बदमाशों ने बताया कि वे लोग जंगली जानवरों के शिकार की तलाश में आए थे। पुलिस फरार हो चुके बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं, गिरफ्त में आए आरोपियों से गहन पूछताछ चल रही है।#Sirohi. Kalandri police station recovered a cache of weapons while taking major action
घेराबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़ा
पुलिस के अनुसार कालन्द्री के समीप मेर मंडवाड़ा के जंगल में शिकार करने की सूचना पर कार्रवाई की गई। अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाश भाग रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 14 एमएल गन जब्त की गई है। जीप में आटे की थैलियां, छर्रे व छुरे भी बरामद किए गए।
अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग छूटे
पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे मेर मंडवाड़ा के जंगल की ओर शिकारियों के आवागमन की सूचना थी। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाश भाग छूटे। पीछा करने पर तीन बदमाश हाथ लगे, लेकिन अन्य फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर जीप व दो बाइक को कब्जे में लिया।
हथियार लेकर शिकार करने आए थे
पुलिस ने इस मामले में रोहिड़ा थाना क्षेत्र में भमरिया निवासी लुंबाराम पुत्र खुशालराम गमेती, कंबोई निवासी दादिया पुत्र बाबूराम गमेती और दलापुरा निवासी काबरा पुत्र संग्रामाराम गमेती को गिरफ्तार किया है। इनसे गहन पूछताछ चल रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वे लोग जंगली जानवरों का शिकार करने आए थे। फरार हो चुके बदमाशों की पुलिस टीम रातभर तलाश करती रही।
https://rajasthandeep.com/?p=4550 … मुख्य मार्ग पर मनमर्जी की खुदाई और आवागमन बंद- दुखदायी बन रहे बगैर मॉनिटरिंग के सीवरेज कार्य … जानिए विस्तृत समाचार…