राजस्थानcrime newsjalorerajasthanजालोरबाड़मेर

सांचौर-बाड़मेर से बड़े शहरों को सप्लाई हो रही नशीली दवाइयां

  • दिल्ली व एमपी में मिले इनपुट के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की दबिश
  • नशे की बड़ी खेप जब्त, दुकानें व गोदाम सीज, कुल चार जने गिरफ्तार

जालोर/बाड़मेर. जालोर जिले के सांचौर व बाड़मेर से नशे की खेप अन्य राज्यों तक जा रही है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (Central Bureau of Narcotics) ने इनपुट के आधार पर सांचौर व बाड़मेर में दबिश देकर नशीली दवाइयों की बड़ी खेप जब्त की है। वहीं, कुल चार जनों को गिरफ्तार भी किया है। नशे की दवाइयां बेचने के लिए आरोपी दुकानें व गोदाम संचालित कर रहे थे। इन सभी को सीज कर लिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4633 … हादसे बाद भाग रहे कार सवारों को पकड़ा, निकला सांगानेर थाने का वांटेड लॉरेंस गैंग का गुर्गा-लोकेशन के आधार पर तलाश कर रहे थे कि हादसे की सूचना मिली… जानिए विस्तृत समाचार…

बताया जा रहा है कि दिल्ली (DELHI) में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को इस तरह का इनपुट मिला था। इस आधार पर बाड़मेर व सांचौर में सप्ताहभर से नशीली दवाइयों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। चार अलग-अलग टीमों ने बाड़मेर व सांचौर के गोदामों एवं दुकानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में नशीली दवाइयों जब्त की है। नारकोटिक्स ब्यूरो की दिल्ली व नीमच (मध्यप्रदेश) से आई टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।#Central Narcotics Bureau seized huge consignment of medicine drugs by raiding Sanchore and Barmer

https://rajasthandeep.com/?p=4624 … जंगल में मिला हथियारों का जखीरा, तीन बदमाशों को दबोचा- जीप में भरी मिली बंदूकें, बताया शिकार करने आए थे… जानिए विस्तृत समाचार…

दो सगे भाई चला रहे थे कारोबार
अधिकारी बताते हैं कि सांचौर में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गई। सांचौर में मेडिकल की दो दुकानों व दो गोदामों से भारी मात्रा में खेप जब्त की गई है। टीम ने सांचौर शहर निवासी दो सगे भाई जयेश व प्रकाश माहेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इन लोगों की दुकानें चौधरी धर्मशाला व बाइपास रोड पर स्थित है। गोदाम भी इनके ही थे।

https://rajasthandeep.com/?p=4621… सीधे गुजरात दस्तक देते, ऐन सीमा पर विराम क्यों लेते? -तस्करी का वासड़ा कनेक्शन, ठेके के पास से बड़ी खेप बरामद… जानिए विस्तृत समाचार… 

सांचौर से बड़े शहरों तक जा रही नशीली दवाइयां
अधिकारी बताते हैं कि पिछले दिनों दिल्ली, गाजियाबाद व नीमच में कार्रवाई के दौरान नशीली दवाइयां मिली थी। पूछताछ में सामने आया कि यह आपूर्ति सांचौर से हो रही थी। इस आधार पर टीम ने सांचौर व बाड़मेर में दबिश दी। बताया गया कि सांचौर में मेडिकल स्टोर्स से यह कारोबार लम्बे समय से चलाया जा रहा था। आसपास के गांवों समेत कई बड़े शहरों में भी नशीली दवाइयों की आपूर्ति की जा रही थी।

https://rajasthandeep.com/?p=4618… कोरोना जैसे वायरस का अटैक, फेफड़ों तक फैल रहा इंफेक्शन- फ्लू श्रेणी का वायरस पर इसका असर कोरोना की तरह- बच्चों में भी बढ़ रही समस्या, अस्पतालों में भारी भीड़… जानिए विस्तृत समाचार… 

बाड़मेर में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर ले जा रही सीएनबी टीम।

बाड़मेर में वाहन भी जब्त किए
इसी तरह टीम ने बाड़मेर शहर में उतरलाई रोड बलदेवनगर स्थित एक मकान में दबिश दी। यहां तलाशी के दौरान अलग-अलग ब्रांड की नशीली दवाइयां मिली। टीम ने दवाइयां बेच रहे गंगाराम व कांतिलाल को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपियों से एक बाइक, एक स्कूटी व एक कार भी जब्त की है। टीम ने बाड़मेर शहर गोदाम से 40 कर्टन व सांचौर में गोदाम व मेडिकल दुकानों से 11 कर्टन नशीली दवाइयां जब्त की है।
https://rajasthandeep.com/?p=4591  … संवेदनशून्य सिस्टम: मासूम की मौत का मामला दबाने का प्रयास- कोरे कागज पर साइन लेकर गुपचुप करवा दिया अंतिम संस्कार … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button