किशोरी का अपहरण, जेवरात लूट कर फेंक गए

- अपहरण के लिए आधी रात को घर में घुसे आरोपी, परिजनों से मारपीट
सिरोही. मंडार थाना क्षेत्र में लाठियों से लैस होकर आए कुछ लोग किशोरी का अपहरण कर ले गए। आधी रात को घर में घुसे आरोपियों ने परिजनों से मारपीट की। साथ ही किशोरी को कार में डाल कर ले गए। बाद में किशोरी के पहने हुए जेवर लूट कर उसे हाईवे किनारे फेंक कर फरार हो गए।#Sirohi. Teenager kidnapped in Mandar
सरगर्मी से चल रही तलाश
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साथ ही पीडि़त किशोराी के बयान भी कलमबद्ध किए। मामले के अनुसार वारदात में करीब डेढ़ दर्जन लोग शामिल बताए जा रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
आधी रात को वाहनों में आए आरोपी
बताया जा रहा है कि मंडार कस्बे में आधी रात को वाहन में सवार होकर आए लोगों ने एक परिवार पर हमला किया। वारदात शनिवार रात की बताई जा रही है। रात करीब साढ़े बारह बजे कुछ लोग वाहनों में सवार होकर आए तथा लाठियों से मारपीट की। इसके बाद किशोरी को अपहरण कर ले गए।
दिन में चाय पीने के बहाने रैकी की
पुलिस के अनुसार पीडि़त ने इस सम्बंध में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया है कि शनिवार दोपहर को कुछ लोग मोटरसाइकिल पर वहां चाय पीने के बहाने रैकी करने आए थे। इसमें अदेयपुरा (रानीवाड़ा-जालोर) निवासी दलाराम पुत्र गीगाराम माली, भीनमाल निवासी उदाराम पुत्र प्रतापराम माली व अनादरा निवासी वालाराम पुत्र चौपाराम माली शामिल थे।
मारपीट कर वाहन में डाल ले गए
रिपोर्ट में बताया कि रात को लाठियों से लैस होकर आए आरोपियों ने घर से किशोरी को जबरन ले जाने लगे। जाग होने पर परिवार के अन्य लोग एकत्र हुए, लेकिन आरोपियों ने उन पर लाठियों से वार कर दिए। किशोरी को मारपीट कर वाहन में डाल ले गए। बाद में किशोरी के पहने हुए जेवरात लूट कर उसे गोशाला के पास फेंक गए।
https://rajasthandeep.com/?p=4618 … कोरोना जैसे वायरस का अटैक, फेफड़ों तक फैल रहा इंफेक्शन- फ्लू श्रेणी का वायरस पर इसका असर कोरोना की तरह- बच्चों में भी बढ़ रही समस्या, अस्पतालों में भारी भीड़… जानिए विस्तृत समाचार…