सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

किशोरी का अपहरण, जेवरात लूट कर फेंक गए

  • अपहरण के लिए आधी रात को घर में घुसे आरोपी, परिजनों से मारपीट

सिरोही. मंडार थाना क्षेत्र में लाठियों से लैस होकर आए कुछ लोग किशोरी का अपहरण कर ले गए। आधी रात को घर में घुसे आरोपियों ने परिजनों से मारपीट की। साथ ही किशोरी को कार में डाल कर ले गए। बाद में किशोरी के पहने हुए जेवर लूट कर उसे हाईवे किनारे फेंक कर फरार हो गए।#Sirohi. Teenager kidnapped in Mandar

https://rajasthandeep.com/?p=4653 … शराब ठेके पर लूट मामले में वाहन ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंची पुलिस- उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र का निकला वाहन, सिरोही जिले के दो बदमाश गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार… 

सरगर्मी से चल रही तलाश
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साथ ही पीडि़त किशोराी के बयान भी कलमबद्ध किए। मामले के अनुसार वारदात में करीब डेढ़ दर्जन लोग शामिल बताए जा रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=4649 … मार्च एंडिंग के बहाने खोला अवैध नाका, परिवहन विभाग की ‘एंट्री’ वसूली- राज्य सीमा पर वाहनों से वसूली के लिए लगाए बेरिकेडिंग… जानिए विस्तृत समाचार… 

आधी रात को वाहनों में आए आरोपी
बताया जा रहा है कि मंडार कस्बे में आधी रात को वाहन में सवार होकर आए लोगों ने एक परिवार पर हमला किया। वारदात शनिवार रात की बताई जा रही है। रात करीब साढ़े बारह बजे कुछ लोग वाहनों में सवार होकर आए तथा लाठियों से मारपीट की। इसके बाद किशोरी को अपहरण कर ले गए।

https://rajasthandeep.com/?p=4642 … तस्करी हो रहा दवा पाउडर, कार से बड़ी खेप बरामद- एमपी से लाते नशीला पाउडर, अजमेर से कोलकाता व सूरत तक होनी थी सप्लाई … जानिए विस्तृत समाचार…

दिन में चाय पीने के बहाने रैकी की
पुलिस के अनुसार पीडि़त ने इस सम्बंध में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया है कि शनिवार दोपहर को कुछ लोग मोटरसाइकिल पर वहां चाय पीने के बहाने रैकी करने आए थे। इसमें अदेयपुरा (रानीवाड़ा-जालोर) निवासी दलाराम पुत्र गीगाराम माली, भीनमाल निवासी उदाराम पुत्र प्रतापराम माली व अनादरा निवासी वालाराम पुत्र चौपाराम माली शामिल थे।

https://rajasthandeep.com/?p=4621… सीधे गुजरात दस्तक देते, ऐन सीमा पर विराम क्यों लेते? -तस्करी का वासड़ा कनेक्शन, ठेके के पास से बड़ी खेप बरामद… जानिए विस्तृत समाचार… 

मारपीट कर वाहन में डाल ले गए
रिपोर्ट में बताया कि रात को लाठियों से लैस होकर आए आरोपियों ने घर से किशोरी को जबरन ले जाने लगे। जाग होने पर परिवार के अन्य लोग एकत्र हुए, लेकिन आरोपियों ने उन पर लाठियों से वार कर दिए। किशोरी को मारपीट कर वाहन में डाल ले गए। बाद में किशोरी के पहने हुए जेवरात लूट कर उसे गोशाला के पास फेंक गए।
https://rajasthandeep.com/?p=4618  … कोरोना जैसे वायरस का अटैक, फेफड़ों तक फैल रहा इंफेक्शन- फ्लू श्रेणी का वायरस पर इसका असर कोरोना की तरह- बच्चों में भी बढ़ रही समस्या, अस्पतालों में भारी भीड़… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button