
- घर से मिले मादक पदार्थ व लाखों के जेवरात
- दो जगह कार्रवाई में पिता व भाई समेत कुल आठ गिरफ्तार
जोधपुर/पाली. जोधपुर व पाली में पुलिस ने लॉरेंस गैंग के गुर्गे के दो ठिकानों पर दबिश देकर करोड़ों के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है। उसके घर से मादक पदार्थ एवं सोना-चांदी समेत भारी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों जगहों से कुल आठ जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गुर्गे का पिता व भाई भी शामिल है। इन दोनों को रोहट के समीप उनके घर से हिरासत में लिया गया है, जहां से मादक पदार्थ व जेवरात बरामद किए गए। वहीं, जोधपुर में किराये के मकान से इसके छह साथियों को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि ये लोग बजरी के अवैध कारोबार से जुड़े हुए थे। इनके पास से डायरियों में करोड़ों के लेन-देन का हिसाब मिला है।#In Jodhpur and Pali, the police exposed the illegal business worth crores by raiding two hideouts of Lawrence gang’s henchmen.
दो किलो अफीम व तीन किलो जेवरात
पुलिस के अनुसार लॉरेंस गैंग के अनिल खिलेरी के जोधपुर व पाली जिले के रोहट स्थित ठिकानों पर दो अलग-अलग टीमों ने दबिश दी। पुलिस टीम ने दो किलो अफीम, करीब तीन किलो सोने-चांदी के गहने, 21 मोबाइल व वाहन जब्त किए। तीन डायरियों में बजरी के अवैध धंधे का हिसाब भी मिला। मौके पर दस से अधिक डम्पर बजरी का स्टॉक मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।
बजरी का स्टॉक व बगैर कागजात वाहन मिले
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि सूचना के आधार पर लॉरेंस गैंग से जुड़े निम्बली पटेलान (रोहट) निवासी अनिल खिलेरी पुत्र जयराम खिलेरी (बिश्नोई) के घर दबिश दी गई। टीम को यहां से 2 किलो 100 ग्राम अफीम, सवा दो किलो सोने के गहने व एक किलो 198 ग्राम चांदी के गहने, 13 मोबाइल मिले। एक ट्रैक्टर ट्रॉली व एक बाइक को कागजात के अभाव में जब्त किया गया। करीब दस डम्पर बजरी का अवैध स्टॉक भी मिला।
ट्रकों व डम्परों से अवैध वसूली का हिसाब मिला
अधिकारी बताते हैं कि रोहट के साथ ही उसके दूसरे ठिकाने जोधपुर शहर में भगत की कोठी स्थित किराए के मकान पर भी अलसुबह दबिश दी गई। यहां से आठ मोबाइल फोन, कुछ वाहनों के कागजात मिले। अवैध कारोबार के हिसाब की तीन डायरियां मिली, जिनमें बजरी परिवहन के लिए अवैध रूप से संचालित सौ के करीब ट्रक व डम्परों से रुपए वसूली का इंद्राज है। इनमें ट्रक स्वामियों के नाम व मोबाइल नम्बर एवं पिछले कुछ महीनों का हिसाब मिला है, जो करोड़ों में है। जोधपुर में अनिल खिलेरी कंटालिया (पाली) निवासी देवाराम पुत्र शेषाराम लोहार के मकान में रह रहा था।

अफीम रखने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार पाली जिले के निम्बली पटेलाण खिलेरियों की ढाणी (रोहट) में दबिश के दौरान पुलिस को अफीम मिला। घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने के आरोप में अनिल के पिता जयराम पुत्र केसराराम खिलेरी व उसके भाई सुनिल पुत्र जयराम खिलेरी को गिरफ्तार किया गया। वहीं, जोधपुर स्थित मकान से जोधपुर में सरस्वती नगर निवासी खुशवंत पुत्र जगदीश बंजारा, अशोक पुत्र गंगाराम विश्नोई, महिपाल पुत्र जगदीश विश्नोई, विवेक विहार निवासी धनश्याम पुत्र सुखराम विश्नोई, शिकारपुरा निवासी सुरेश पटेल पुत्र जगाराम पटेल व लूणी निवासी प्रेम पुत्र भीखाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4618 … कोरोना जैसे वायरस का अटैक, फेफड़ों तक फैल रहा इंफेक्शन- फ्लू श्रेणी का वायरस पर इसका असर कोरोना की तरह- बच्चों में भी बढ़ रही समस्या, अस्पतालों में भारी भीड़… जानिए विस्तृत समाचार…