सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

सात माह में थाना क्षेत्र बदल गया पर दर्ज नहीं की चोरी की रिपोर्ट

  • सरकारी अस्पताल में चोरी की वारदात पर भी गंभीर नहीं पुलिस

सिरोही. सरकारी कार्यालय में चोरी की वारदात के बाद भी पुलिस गंभीर नहीं है। मामला करीब सात माह पुराना है, लेकिन अभी तक जांच तो दूर रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई। यहां तक कि वारदात स्थल का थाना क्षेत्र तक बदल चुका है। पूर्व में यह कार्यालय अनादरा (ANADRA) थाना क्षेत्र के अधीन था, लेकिन हाल ही में नए स्थापित सिरोही सदर थाना क्षेत्र में आया गया है। अब कार्यालय प्रभारी की ओर से परिवाद पेश किए जाने पर सदर थाना पुलिस (SIROHI SADAR POLICE) ने मामला दर्ज किया है। चोरी की वारदात गत वर्ष अगस्त माह में कृष्णगंज के सरकारी अस्पताल में हुई थी।#Sirohi. Police not serious even after theft incident in government hospital

https://rajasthandeep.com/?p=4660 … लॉरेंस गैंग के गुर्गे पर दबिश, डायरियों में मिला करोड़ों का हिसाब- घर से मिले मादक पदार्थ व लाखों के जेवरात- दो जगह कार्रवाई में पिता व भाई समेत कुल आठ गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार… 

इस तरह चला मामला
कृष्णगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अगस्त, 2022 में चोरी की वारदात हुई थी। अस्पताल प्रभारी ने उसी समय इसकी रिपोर्ट अनादरा पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि पुलिस में पेश की गई रिपोर्ट की एक नकल कॉपी भी थानाधिकारी के पास से लेकर आए थे, लेकिन न तो मामला दर्ज हुआ और न ही जांच आगे बढ़ी।

https://rajasthandeep.com/?p=4657 … किशोरी का अपहरण, जेवरात लूट कर फेंक गए- अपहरण के लिए आधी रात को घर में घुसे आरोपी, परिजनों से मारपीट… जानिए विस्तृत समाचार… 

अस्पताल से सामान चोरी हुआ
पुलिस अधीक्षक (SIROHI_SP) को पेश किए परिवाद में अस्पताल प्रभारी ने बताया कि कृष्णगंज स्वास्थ्य केंद्र में गत अगस्त माह में चोरी की वारदात हुई थी। चोर पीछे के रास्ते से घुसे तथा अस्पताल के मुख्य दरवाजों के ताले तोड़कर सामान चुरा ले गए। अस्पताल से इनवर्टर की बैटरियां, दीवार पंखे, बायोमेट्रिक मशीन, दो वेब कैमरे सहित अन्य सामान चोरी जाने की सूचना है। अगले दिन अनादरा थानाधिकारी को इसकी रिपोर्ट दी थी, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया।

https://rajasthandeep.com/?p=4645 …  जिला मुख्यालय पर हथियारों के दम पर सेल्समैन को बांध ठेके से शराब ले गए-  ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहते हैं कोठरियों में-भारी पड़ रहा अंधेरे में देर रात तक शराब बेचने का लालच… जानिए विस्तृत समाचार… 

सिपाही ने किया मौका-मुआयना
बताया जा रहा है कि इस मामले में सात माह गुजरने के बाद भी कुछ नहीं हो पाया। थानाधिकारी ने रिपोर्ट की नकल पर रिसीविंग देकर कहा था कि मुकदमा दर्ज हो गया। इसके बाद थाने के एएसआई ने बयान कलमबद्ध किए तथा एक सिपाही को भेजकर मौका मुआयना करवाया। इन सात माह में सिरोही सदर थाना स्थापित किया गया। अनादरा थाना क्षेत्र में कृष्णगंज पुलिस चौकी के सभी मामले सिरोही सदर थाने के सुपुर्द कर दिए गए। अब पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
https://rajasthandeep.com/?p=4618  … कोरोना जैसे वायरस का अटैक, फेफड़ों तक फैल रहा इंफेक्शन- फ्लू श्रेणी का वायरस पर इसका असर कोरोना की तरह- बच्चों में भी बढ़ रही समस्या, अस्पतालों में भारी भीड़… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button