सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

वन्य जीवों का जीवन लील रही वाहनों की तेज रफ्तार

  • पैंथर की मौत के बाद अब काला हिरण आया चपेट में
  • प्रदेश के सबसे बड़े घासबीड़ में सड़क पार करते हिरण घायल

सिरोही. तेज रफ्तार अब वन्यजीवों पर कहर बरपा रही है। सिरोही से सटे वन्य क्षेत्र में लगातार हादसे हो रहे हैं। अमूमन सड़क पार करते हुए वन्यजीव वाहनों की चपेट में आकर काल का ग्रास बन रहे हैं। महज दो-तीन दिन पहले ही यहां एक पैंथर की मौत हो चुकी है। वहीं, अब एक काला हिरण गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह हादसा प्रदेश के सबसे बड़े घासबीड़ जोड़ में हुआ है। नर काला हिरण लगभग सात वर्ष का बताया जा रहा है। वन्य क्षेत्र से गुजर रही सड़कों पर वाहनों की रफ्तार इनका जीवन लील रही है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।@Sirohi. #Black deer seriously injured while crossing the road in the forest area

https://rajasthandeep.com/?p=4672… पहले का बदहाल पार्क अब प्रतिमा के साथ बनेगा प्रेरणास्रोत- सिरोही में दिखेंगे स्वामी विवेकानंद… जानिए विस्तृत समाचार…

फोरेस्ट चौकी के समीप ही हादसा
वाड़ा खेड़ा में फोरेस्ट चौकी के समीप ही यह हादसा होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घास बीड जोड़ वाड़ाखेड़ा में रविवार को सड़क पार कर रहा काला हिरण एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। गंभीर घायल हिरण को उपचार के बाद रेस्क्यू सेंटर में भेजा गया।#State’s biggest Ghasbid Wada Kheda Jod in sirohi

https://rajasthandeep.com/?p=4666… सात माह में थाना क्षेत्र बदल गया पर दर्ज नहीं की चोरी की रिपोर्ट- सरकारी अस्पताल में वारदात पर भी गंभीर नहीं पुलिस, केवल सिपाही को भेज करवाया मौका-मुआयना और कुछ नहीं … जानिए विस्तृत समाचार… 

रीढ़ टूटने से गंभीर घायल हुआ
अधिकारी बताते हैं कि वाडाखेड़ा में वन चौकी के समीप तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से काला हिरण गंभीर घायल हो गया था। सूचना पर मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे तथा हिरण को अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि रीढ़ टूटने से हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=4642 … तस्करी हो रहा दवा पाउडर, कार से बड़ी खेप बरामद- एमपी से लाते नशीला पाउडर, अजमेर से कोलकाता व सूरत तक होनी थी सप्लाई … जानिए विस्तृत समाचार…

फिर भी कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा
उल्लेखनीय है कि दो-तीन दिन पहले ही इस तरह का एक हादसा बाहरीघाटे में हो चुका है। फोरलेन किनारे एक पैंथर का शव पड़ा मिला था। माना जा रहा है कि सड़क पार करते समय यह वाहन की चपेट में आया होगा। सिरोही के वन क्षेत्र मे इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं, लेकिन वन क्षेत्र से गुजर रहे मार्गों पर रफ्तार कम रखे जाने को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा।
https://rajasthandeep.com/?p=4621  … सीधे गुजरात दस्तक देते, ऐन सीमा पर विराम क्यों लेते? -तस्करी का वासड़ा कनेक्शन, ठेके के पास से बड़ी खेप बरामद… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button