बदमाशों ने ढाबे पर किया हमला, तोडफ़ोड़ कर कर्मचारियों को पीटा
- ढाबा मालिक के जेब से लूट ले गए हजारों की नकदी
जालोर. सांचौर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक ढाबे पर हमला कर दिया। तोडफ़ोड़ करते हुए सामान को नुकसान पहुंचाया। पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसी टीवी में दर्ज हो गया। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि बकाया रुपयों का तकाजा किया था, जिससे नाराज होकर आरोपी अपने साथियों को लेकर आया तथा उत्पात मचाया। शोरगुल होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए। इस दौरान बदमाश ढाबा मालिक की जेब से करीब तीस हजार रुपए नकदी लूट कर फरार हो गए।#Jalore. Miscreants attacked and ransacked a dhaba in Sanchore
गाड़ी व सीसी टीवी कैमरे भी तोड़े
बताया जा रहा है कि वारदात में दस से ज्यादा बदमाश शामिल थे। इनमें से कुछ युवकों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। हाथों में लाठी व सरिया लेकर आए आरोपियों ने ढाबे में तोडफ़ोड़ की तथा बाहर खड़े वाहनों के कांच व तोड़ दिए। फुटेज की आशंका में सीसी टीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया।
गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार आमली निवासी सुरेशकुमार पुरोहित ने रिपोर्ट देकर बताया कि थराद रोड पर उसकी होटल है। शनिवार सुबह कुछ लोगों से गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वे लोग रात दस बजे ढाबे पर खाना खाने आए। आरोपी पोपट व पारस पुत्र रगाराम ने बकाया पांच हजार रुपए मांगे। इस पर उसने कोई पैसा बकाया नहीं होने की बात कही, लेकिन आरोपी है। इसके बाद आरोपियों ने उसको देख लेने की धमकी दी और चले गए।
शटर बंद नहीं होने से अंदर घुसे
पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि इस घटना के बाद बदमाश देर रात को वापस आए तथा तोडफ़ोड़ की। इस दौरान पोपट व पारस पुत्र रगाराम, हकम पुत्र कोजाराम भाट समेत दस से ज्यादा लोग आए तथा लाठी व सरियों से हमला किया। ताबड़तोड़ हुए इस हमले के दौरान एक शटर बंद नहीं हो पाने से आरोपी अंदर घुस गए तथा तोडफ़ोड़ की।
https://rajasthandeep.com/?p=4638 … सांचौर-बाड़मेर से बड़े शहरों को सप्लाई हो रही नशीली दवाइयां- दिल्ली व एमपी में मिले इनपुट के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की दबिश … जानिए विस्तृत समाचार…