जयपुरcrime newsrajasthanराजस्थान

नौकरानी से डॉलर का सौदा, व्यापारी ने गंवाए ढाई लाख रुपए

  • लालच में फंसा कर महिला ने झटक ली लाखों की नकदी

जयपुर. डॉलर दिखाकर लाखों रुपए की नकदी ठग ले जाने का मामला सामने आया है। महिला ने एक व्यापारी को बातों में फंसाया तथा डॉलर देने के बहाने नकदी झटक ली। मामला मालपुरा गेट थाना क्षेत्र का है। महिला एक नौकरानी बन कर आई थी। उसने व्यापारी को एक डॉलर दिखाया तथा ऐसी ही अन्य करंसी लाने का झांसा देते हुए ढाई लाख रुपए झटक लिए।#Jaipur. Case of cheating cash worth lakhs of rupees by showing dollars

https://rajasthandeep.com/?p=4728 … ट्रक में मिला एक करोड़ रुपए का 4 हजार किलो डोडा-पोस्त-थाने में लगानी पड़ी सिलाई मशीन … जानिए विस्तृत समाचार… 

इस तरह हुई धोखाधड़ी
पीडि़त व्यापारी ने बताया कि महिला ने उसे डॉलर दिखाया था। कहा कि उसके मालिक के पास इस तरह की बहुत करंसी है। महिला ने ढाई लाख रुपए में इस करंसी का सौदा किया। अगले दिन व्यापारी रुपए लेकर पहुंचा तो महिला ने उसे एक खाली बैग पकड़ाया तथा रुपयों से भरा बैग लेकर फुर्र हो गई।

https://rajasthandeep.com/?p=4721… भैंस चोरी के आरोपी को 15 हजार में बचाने का वादा- पुलिस जांच अधिकारी ने ली रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार… 

डॉलर देखकर सौदा किया
जयपुर के मालपुरा गेट थाना पुलिस के अनुसार आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पीडि़त जयसिंहपुरा खोर निवासी लालचंद ने महिला के शिकायत दी है। इसमें बताया कि जयसिंहपुरा खोर में उनकी दुकान पर एक महिला आई, जिसमें बताया था कि वह सांगानेर इलाके में रहती है तथा नौकरानी का काम करती है। उसे मालिक के गद्दों के नीचे बड़ी संख्या में डॉलर मिले हैं। एक डॉलर लालचंद को भी दिखाया। इसके बाद सौदा किया।

https://rajasthandeep.com/?p=4724 … क्राइम फिल्मों से आइडिया, ताकि पुलिस को लोकेशन न मिले- जनाक्रोश के बाद जागी पुलिस तो छात्रा की तलाश पूरी हुई… जानिए विस्तृत समाचार… 

खाली बैग थमाकर फुर्र हो गई
रिपोर्ट में बताया गया कि डॉलर देखकर लालचंद को महिला की बातों पर यकीन हुआ। वह डॉलर को पैसों में बदलने के लिए तैयार हो गया। महिला ने उसे ढाई लाख रुपए के साथ प्रतापनगर बुलाया, जहां महिला ने एक बैग लालचंद को दिया। कहा इसमें डॉलर हैं। इसके बाद लालचंद ने ढाई लाख रुपए से भरा एक बैग महिला को दिया। महिला बैग लेकर चली गई। इसके बाद लालचंद ने बैग चैक किया, लेकिन वह खाली निकला। तलाश करने पर भी वह महिला कहीं नहीं मिली।
https://rajasthandeep.com/?p=4718   … कोरोना संक्रमण की दर खतरे से ऊपर, संक्रमित तीन की मौत- प्रदेश में फिर सताने लगा कोरोना का डर, दस दिनों में ही नौ सौ पर पहुंचा आंकड़ा … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button