छत्तीसगढcrime news

नक्सली हमले में डीआरजी के दस जवान शहीद

  • कमांडर की तलाश में जा रही टीम का वाहन विस्फोट से उड़ाया

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़). समेली के पास नक्सली हमले में डीआरजी यूनिट के दस जवान एवं वाहन चालक शहीद हो गए। टीम कुख्यात नक्सली कमांडर की तलाश में जा रही थी। इस दौरान नक्सलियों ने जवानों का वाहन विस्फोटक से उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि डीआरजी के जवान एक सूचना के आधार पर सात लाख के इनामी नक्सली कमांडर को पकडऩे गए थे। जवानों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद लौटते समय यह हमला हुआ।#Dantewada (Chhattisgarh). Ten DRG unit jawan and driver were martyred in Naxalite attack near Sameli.

https://rajasthandeep.com/?p=4741 … विदेशी कोयले के काले कारोबार में करोड़ों के वारे-न्यारे- जालोर-पाली समेत प्रदेश के  छह जिलों में क्राइम ब्रांच की छापेमारी … जानिए विस्तृत समाचार…

हमले में 50 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल
एजेंसियों के मुताबिक हमले में पचास किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है। बुधवार सुबह हुए इस नक्सली हमले में 11 जने शहीद हो गए। ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) यूनिट के थे। हमला दंतेवाड़ा जिले में अरनपुर-समेली के बीच हुआ।

https://rajasthandeep.com/?p=4675 … वन्य जीवों का जीवन लील रही वाहनों की तेज रफ्तार- पैंथर की मौत के बाद अब काला हिरण आया चपेट में … जानिए विस्तृत समाचार…

मुठभेड़ के बाद लौट रहे जवानों पर हमला
बताया जा रहा है कि डीआरजी के जवान मंगलवार रात हार्डकोर नक्सली कमांडर एवं सात लाख के इनामी जगदीश की सूचना पर सर्च के लिए निकले थे। बुधवार सुबह करीब सात बजे इस जगह पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसी दौरान लौट रहे जवानों के वाहन को धमाके से उड़ा दिया गया। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि नक्सलियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

https://rajasthandeep.com/?p=4752… मेहरबान बने महकमे और आबादी पर खतरा: गंवई गलियों से गुजर रहे ओवरलोड ट्रोलर … जानिए विस्तृत समाचार… 

चालक समेत 11 जवान शहीद
जांच एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर वाहन चालक समेत ग्यारह जवान शहीद होने के समाचार है। नक्सली हमले में शहीद होने वालों में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्नाराम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजूराम करटम, जयराम पोडिय़ाम, जगदीश कवासी व चालक धनीराम यादव शामिल हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=4750 … बढ़ रहा कोरोना संक्रमण: चौबीस घंटों में 400 केस, दो की मौत- प्रदेश में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस करीब चार हजार… जानिए विस्तृत समाचार… 

ध्वस्त किया था नक्सली कैंप
सुकमा जिले में पांच दिन पहले सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का कैंप ध्वस्त कर दिया था। भारी मात्रा में विस्फोटक समेत नक्सलियों के दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया था। कैंप में करीब 25 से 30 की संख्या में नक्सली मौजूद थे, लेकिन कार्रवाई के दौरान भाग गए।

https://rajasthandeep.com/?p=4715… आदिवासियों के उत्थान को लेकर सरकारी स्तर पर बड़े-बड़े दावे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और, जिला प्रशासन भी बन रहा मूकदर्शक … जानिए विस्तृत समाचार… 

पीएम व सीएम ने व्यक्त की संवेदना
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। कहा कि दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा। वे गुरुवार को कर्नाटक दौरा रद्द कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा जाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हर संभव सहायता देने की बात कही है।
https://rajasthandeep.com/?p=4760  … बस यात्रियों के गले से जेवरात लूट रही गुजराती गैंग- चेन स्नेचिंग मामले में खुला राज, पांच गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button