- परिवादी ने ही फेर दिया रंगे हाथ पकडऩे की योजना पर पानी
जालोर/बाड़मेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने दो अलग-अलग पटवारी पर रिश्वत मांगे जाने के मामले दर्ज किए हैं। इनमें से एक मामले में तो परिवादी ने ही रंगे हाथ पकडऩे की योजना पर पानी फेर दिया। बताया जा रहा है कि सत्यापन के बाद परिवादी ने आरोपी पटवारी को कह दिया कि काम कर दे नहीं तो पकड़ा जाएगा। इस पर पटवारी सतर्क हो गया तथा ट्रेप कार्रवाई नहीं हो पाई। अब एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। एसीबी जयपुर ने रोपसी (RANIWARA) व सिणधरी (BARMER) पटवारी पर अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।#Jalore / Barmer. Anti-Corruption Bureau Jaipur has registered cases of demanding bribe on two different Patwari
नामांतरण के लिए मांगी रिश्वत
एसीबी के एएसपी महावीरसिंह के अनुसार किसानों ने अपनी जमीनों के नामांतरण खोलने के लिए पटवारी के समक्ष आवेदन किए थे। पटवारी ने इसकी एवज में रिश्वत मांगी। रोपसी पटवारी डूंगरवा (बागोड़ा-जालोर) निवासी रामस्वरूप पुत्र सुखराम बिश्नोई पर 16 हजार रुपए एवं सिणधरी पटवारी दौलाणियों का तला (बाड़मेर) निवासी प्रकाश धतरवाल पुत्र अचलाराम पर पांच हजार रुपए रिश्वत मांगे जाने का आरोप है।
इसलिए नहीं पकड़ पाए रंगे हाथ
अधिकारी बताते हैं कि रोपसी (ROPSI) पटवारी के खिलाफ नामांतरण खोलने की एवज में 16 हजार रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया गया है। एसीबी में शिकायत के बाद पीडि़त रोपसी निवासी भीमराज पुरोहित ने पटवारी को बता दिया कि तेरी शिकायत कर दी है, काम कर दे, नहीं तो पकड़ा जाएगा। ऐसे में पटवारी सतर्क हो गया तथा रंगे हाथ पकडऩे की योजना फेल हो गई।
और मांग रहा पांच हजार रिश्वत
दूसरी ओर सिणधरी (SINDHARI) में सारणों की ढाणी निम्बली निवासी सवाईराम जाट ने पटवारी के खिलाफ शिकायत पेश की थी। इसमें बताया था कि पटवारी प्रकाश धतरवाल उनके रिश्तेदारों के खरीदशुदा चार प्लॉट का नामांतरण खोलने के एवज में पांच हजार रुपए ले चुका है तथा पांच हजार और मांग रहा है। सत्यापन में पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग करना पाया गया। इस पर एसीबी जयपुर में पटवारी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
https://rajasthandeep.com/?p=4763 … नक्सली हमले में डीआरजी के दस जवान शहीद- कमांडर की तलाश में जा रही टीम का वाहन विस्फोट से उड़ाया… जानिए विस्तृत समाचार…