राजस्थानcrime newsrajasthanजयपुर

हवाला कारोबारी के कुरियर से बीस लाख की ठगी

  • भरे बाजार में पुलिस बनकर आए बदमाश ले गए राशि

जयपुर. हवाला कारोबारी के कुरियर से बीस लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। कुरियर एक बैग में रकम लेकर कहीं जा रहा था। इस दौरान भरे बाजार में पुलिसकर्मी बनकर आए बदमाशों ने उसे ठग लिया। सेठ को बुलाने की बात कहते हुए कुरियर को दुकान पर भेजा और पीछे से बीस लाख रुपयों से भरा बैग लेकर बदमाश चंपत हो गए। अब पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है। मामला चांदपोल स्थित बाबा हरिशचंद्र मार्ग का बताया जा रहा है। पुलिस जांच के दौरान एक जगह से सीसी टीवी फुटेज भी मिले हैं, जिसमें यह सारी घटना कैद हुई है।#Jaipur. Fraud of twenty lakh rupees from the courier of hawala businessman

https://rajasthandeep.com/?p=4779… मुख्यमंत्री का होर्डिंग चोरी, रातभर दौड़ती रही पुलिस- सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पकड़ में आया आरोपी… जानिए विस्तृत समाचार…

बैग में था हवाला का पैसा
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे तीन बदमाश एक युवक विपुल से 20 लाख रुपए ठग ले गए। बाबा हरीशचंद्र मार्ग से यह युवक अपने सेठ हवाला कारोबारी की राशि लेकर जा रहा था। इस दौरान बाजार में बदमाशों ने हवाला व्यापारी के कुरियर विपुल रूकवाया। खुद को पुलिस वाला बताते हुए उसके हाथ से रुपयों से भरा हुआ बैग ले लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=4786 …खेतलाजी मंदिर में करंट लगने से एक श्रद्धालु की मौत- अन्य पांच झुलसे, भगवान को भोग लगाने आए थे ग्रामीण, … जानिए विस्तृत समाचार…

सेठ को बुलाने गया और चंपत हो गए
पुलिस को दी गई जानकारी में विपुल ने बताया कि बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे। अपने आई कार्ड भी दिखाए। उन लोगों को बताया गया कि यह पैसा उसके सेठ विशाल का है। इस पर बदमाशों ने रुपए से भरा बैग वहीं रखवाया तथा सेठ को बुलाने को कहा। उसके जाते ही बदमाश बैग लेकर फुर्र हो गए।

https://rajasthandeep.com/?p=4786…खेतलाजी मंदिर में करंट लगने से एक श्रद्धालु की मौत- अन्य पांच झुलसे, भगवान को भोग लगाने आए थे ग्रामीण, … जानिए विस्तृत समाचार…

ऑफिस से दो सौ मीटर दूर ही ठग लिया
बताया जा रहा है कि पीडि़त कुरियर मूलत: गुजरात का निवासी है। पिछले कुछ समय से वह जयपुर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रहता है। साथ ही चार-पांच वर्षों से बाबा हरीशचंद्र मार्ग पर हवाला कारोबारी विशाल के यहां काम कर रहा है। विपुल रकम से भरा बैग लेकर निकला और बदमाशों ने उसे ठग लिया। वारदात उसके कार्यालय से लगभग दो सौ मीटर दूरी पर ही हुई।

https://rajasthandeep.com/?p=4772 … दिन-दहाड़े लूट खसोट, आखिर पुलिस कर क्या रही है- सिरोही जिले में एक के बाद एक वारदातों से लोगों में बढ़ रहा भय… जानिए विस्तृत समाचार… 

इस तरह वारदात को अंजाम दिया
इस सम्बंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार वारदात को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया है। दो बदमाशों ने पहले विपुल को टारगेट कर रुपए के बारे में पूछा। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति बाइक लेकर आया। पहले से खड़े एक जने को जाने के लिए बोला तो वह चला गया। अब मौके पर खड़े इन दो बदमाशों ने विपुल को धमकाया तथा सेठ को बुलाने की बात कही। विपुल डर गया तथा बैग वहीं रख सेठ को बुलाने दौड़ा।
https://rajasthandeep.com/?p=4775  … BIG BREAKING प्रधानमंत्री मोदी जनता से मिलने आएंगे सिरोही- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दी जानकारी… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button