
- भाई की शोक सभा में जाते समय हुए हादसे में बहन की भी मौत
सिरोही/आबूरोड. आबूरोड में हाईवे पर दौड़ रही एक जीप खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में जीप सवार चार जनों की मौत हो गई। वहीं, अन्य आठ जने घायल हो गए। जीप सवार लोग पाली (pali) से आबूरोड के मावल जा रहे थे। वे लोग मृतकों में शामिल महिला के भाई की शोक सभा में जा रहे थे, लेकिन आबूरोड के पास ही हादसे का शिकार हो गए।
जानकारी के अनुसार पाली में मानपुर भाकरी निवासी कुछ लोग जीप में शोकसभा के लिए मावल जा रहे थे, जहां चार-पांच दिन पहले एक जने की मौत हो गई थी। आबूरोड शहर के समीप हाईवे पर जीप एक खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण रही कि जीप की छत के परखच्चे उड़ गए।#A jeep rammed into a truck parked on the highway in Sirohi Abu Road, four people died
हादसे में आठ जने घायल
पुलिस के अनुसार आबूरोड में चंद्रावती के पास सुबह आठ बजे यह हादसा हुआ। हादसे में तलसाराम (60) पुत्र बालुराम, उसकी भतीजी शनु (35) पत्नी कालूराम, बहू पिंकी (40) पत्नी सुरेश व बुद्धाराम (48) पुत्र पूनाराम की मौत हो गई। हादसे में आठ जने घायल हो गए।
घायलों में छह की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया। इसके बाद इन सभी को गुजरात (gujrat) के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से छह जनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
अफरा-तफरी का माहौल रहा
हादसे में मृतक शनु के भाई की चार दिन पहले मौत हो गई थी। उसकी शोक सभा के लिए ये सभी लोग जीप में पाली से मावल जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल काफी देर तक वाहन में ही फंसे रहे। आसपास के लोगों ने इनको बाहर निकालने का प्रयास किया। इससे अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
https://rajasthandeep.com/?p=4782 … देर रात को खुले रहते ठेकों से कहीं गुजरात तो नहीं जा रही दारू- बॉर्डर से सटे गांवों में रात-रातभर खुले रहते शराब ठेके… video जानिए विस्तृत समाचार…