मध्य प्रदेशcrime news

बस नदी में गिरने से 22 की मौत

  • पुलिया की रेलिंग तोड़ 50 फीट ऊंचाई से गिरी यात्री बस
    खरगोन. मध्यप्रदेश के खरगोन में मंगलवार सुबह एक यात्री बस बोरा नदी के पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में ती से ज्यादा लोग घायल हो गए। बस डोंगरगांव व दसंगा के बीच से गुजरते समय बोरा नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी। मौके पर पहुंचे लोगों ने बस के कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। साथ ही अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से लगभग पांच मिनट पहले ही बस रवाना हुई थी। आगे जाकर करीब पचास फीट ऊंचाई से नीचे सूखी नदी में गिर गई। जिला कलक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने बताया कि हादसे में 22 लोगों की मौत हुई है। परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने बस का रजिस्ट्रेशन एवं फिटनेस निरस्त कर दिया। साथ ही एक और आदेश जारी किया है, जिसके तहत लंबी दूरी की बसों में दो चालक अनिवार्य रहेंगे।#22 killed as bus falls into river in Madhya Pradesh’s Khargone

https://rajasthandeep.com/?p=4815 … हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी जीप, चार की मौत- भाई की शोक सभा में जाते समय हुए हादसे में बहन की भी मौत… जानिए विस्तृत समाचार… 

नदी सूखी होने से अधिकतर को चोटें आई
बस खरगोन के बेजापुर से इंदौर की ओर जा रही थी। रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी। बस में 50 से अधिक यात्री थे। नदी सूखी होने के कारण अधिकतर यात्रियों को चोटें लगी हंै।

https://youtu.be/Crv44TGyqlA… राजस्थान में कहां कहां रहेगी *प्रधानमंत्री मोदी की सभा* … जानिए *पूरा शेड्यूल* , साथ ही जानिए *केरल स्टोरी* फ़िल्म पर नेता प्रतिपक्ष का नजरिया… 

घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली में अस्पताल ले गए
हादसा जिला मुख्यालय से करीब 34 किलोमीटर दूर ऊन थाना क्षेत्र के डोंगरगांव के समीप हुआ। फिलहाल बस चालक का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ऐसा प्रतीत होता है कि ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया था, तभी बस बेकाबू हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन पहुंचने से पहले ही रेस्क्यू शुरू कर दिया। ट्रैक्टर ट्रॉली से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

https://youtu.be/0wRJuADPu7I … राजेन्द्र राठौड़ ने आखिर क्यों कहा, उड़ते हेलीकॉप्टर में लटक रहे सीएम सलाहकार… Videoजानिए विस्तृत समाचार… 

पीएम मोदी ने दुख जताया, मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खरगोन हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। मध्यप्रदेश सरकार ने खरगोन बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपएए गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और मामूली रूप से घायलों को 25.25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया।
https://rajasthandeep.com/?p=4800  … नाराज पति ने अपनी पत्नी पर फेंक दिया तेजाब- गंभीर रूप से झुलसी महिला अस्पताल में भर्ती… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button