- ओपन जिम, सेल्फी प्वाइंट समेत दिखेगा मनमोहक नजारा
सिरोही. शहर में कालकाजी तालाब अब पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा। गार्डन, सेल्फी प्वाइंट, ओपन जिम और अन्य कई सुविधाएं नजर आएंगी। इसके लिए कालकाजी वॉटर फ्रंट गार्डन का गुरुवार को विधायक संयम लोढ़ा ने शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि सिरोही शहरवासियों व पर्यटकों के लिए यह एक सौगात है। यह वॉटर फ्रंट गार्डन बनकर जब तैयार होगा तब एक अलग ही नजारा दिखाई देगा। वॉटर फ्रंट में जनता के लिए गार्डन, सेल्फी प्वाइंट, ओपन जिम, हेरिटेज बिजली पोल फव्वारा समेत अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।#sirohi. Kalkaji Talab will become a tourist destination from Water Front Garden
समारोह में दी सौगात
विधायक ने समारोह के दौरान लोगों को कई सौंगात भी दी। उन्होंने श्मशान घाट के लिए विधायक कोटे से 10 लाख रुपए, दुदेश्वर महादेव मंदिर के पास हैंडपम्प लगवाने की घोषणा की। कालकाजी व वीर भगवान मंदिर के लिए सड़क मरम्मत को पांच-पांच लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की।
देश में तीसरे स्थान पर है राजस्थान
समारोह में विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर क्षेत्र में चहुमुंखी विकास कर नए आयाम स्थापित किए हैं। देश के कई राज्यों में राजस्थान ने अग्रणी होकर एक अलग पहचान बनाई है। राजस्थान आज देश में अर्थव्यवस्था के मायने में तीसरे स्थान पर है, जो बहुत बड़ी उपलब्धि है।
भूमि पूजन किया
शिलान्यास समारोह के प्रारंभ में भूमि पूजन किया गया। इसके बाद अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में नगरपरिषद सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, नेता प्रतिपक्ष मगन मीणा, कांग्रेस के प्रकाश प्रजापति, किशोर पुरोहित, हरीश राठौड़ समेत कई लोग उपस्थित रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=4829 … प्रदेश में पारा 40 के पार, लू की चपेट में राजस्थान- अगले दो-तीन दिनों में हीट वेव बढ़ाएगी दिक्कत… जानिए विस्तृत समाचार…