मोबाइल दुकान की आड़ में लाखों की हेराफेरी
- हवाला के कारोबार की आशंका पर मारे छापा, लाखों की नकदी मिली
चित्तौडग़ढ़. मोबाइल दुकान की आड़ में लाखों की हेराफेरी का मामला सामने आया है। अवैध रूप से हवाला कारोबार की आशंका पर पुलिस ने दबिश दी, जिस पर लाखों की नकदी मिली। दुकान से नोट गिनने की दो मशीन भी बरामद हुई है। जाहिर है यहां से प्रतिदिन लाखों रुपए के नोट इधर-उधर होते हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां एक कॉम्पलेक्स में संचालित दुकान की आड़ में यह कारोबार चलाया जा रहा था।#Chittorgarh. hawala business in the guise of mobile shop
हवाला के पचास लाख बरामद
अवैध रूप से रुपयों की ट्रेडिंग की सूचना पर पुलिस ने ऋषभ कॉम्पलेक्स में ज्ञानमल चपलोत की मोबाइल दुकान पर छापा मारा। दुकान के ऊपर ही मकान भी बना हुआ है। कोतवाली पुलिस ने दुकान और मकान की तलाशी लेकर हवाला के करीब 50 लाख रुपए, एक प्रिंटर मशीन, ब्लैंक चेक, दो नोट गिनने की मशीन और हिसाब-किताब की डायरी बरामद की।
कोई हिसाब-किताब नहीं मिला
पुलिस के अनुसार मोबाइल दुकान में अवैध तरीके से रुपयों की ट्रेडिंग किए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने यहां दबिश दी। छापा पड़ते ही आसपास हड़कंप सा मच गया। दुकान मालिक का घर भी ऊपर ही बना हुआ है। पुलिस ने उसके मकान और दुकान की तलाशी लेकर भारी मात्रा में नकदी व अन्य सामान बरामद किया। डायरी, ब्लैंक चेक और रुपयों का हिसाब-किताब पूरा नहीं मिलने पर इसे हवाला की रकम माना जा रहा है। पुलिस अभी जांच एवं कार्रवाई कर रही है।
https://rajasthandeep.com/?p=4868 … आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है तो वास्तव में स्थितियां बदली है- भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में राज्य सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…