ट्रोलर की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत
- कांदला मार्ग पर सिंदरथ खेतलाजी मंदिर के पास हादसा
सिरोही. कांदला मार्ग पर सिंदरथ खेतलाजी मंदिर के समीप शुक्रवार को बेकाबू ट्रोलर की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतक बाइक पर सवार थे। हादसे के बाद ट्रोलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार सिरोही के समीप पीपलकी-पालड़ी निवासी तुलसाराम रावल व उनका पुत्र हरीशकुमार बाइक पर कहीं जा रहे थे। इस दौरान खेतलाजी मंदिर से कुछ आगे एक ट्रोलर ने चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।#sirohi. bike rider father and son died after coming under the grip of troller
हादसे के बाद फरार हो गया चालक
उधर, हादसे के बाद ट्रोलर चालक फरार हो गया। साथ ही राज्यमार्ग पर जाम सा लग गया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा आसपास के लोगों की सहायता से वाहनों को एक तरफ करवाया। बाद में शव सिरोही अस्पताल की मोर्चरी ले गए।
मौके पर ही मौत हो गई
पुलिस के अनुसार कांदला राज्यमार्ग पर शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रोलर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। पूछताछ में मृतकों की पहचान पीपलकी-पालड़ी निवासी पिता-पुत्र के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि ये लोग बाइक पर वेलांगरी होते हुए कलापुरा की ओर जा रहे थे।
पहले भगा ले गया वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रोलर चालक वाहन को भगा ले गया। बाद में आगे जाकर सिंदरथ में सरकारी स्कूल के पास छोड़कर भाग गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रोलर को जब्त कर लिया।
https://rajasthandeep.com/?p=4839 … कबाडख़ाना था, अब खोल दिया सरकारी नर्सिंग कॉलेज- जर्जर छत के नीचे बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट, अनदेखा कर रहे जिम्मेदार… जानिए विस्तृत समाचार…