- गुजरात पुलिस ने खोली सिरोही-जालोर के आबकारी तंत्र की पोल
- जालोर जिले से भरे वाहन सिरोही के रास्ते जा रहे गुजरात
सिरोही/जालोर. आबकारी मंत्रीजी, राजस्थान बॉर्डर से सटे सिरोही जिले में आपका स्वागत है, लेकिन आपके कार्यक्रम क्या लोकार्पण तक ही सीमित है। जिले में चल रही गतिविधियों पर आपका ध्यान नहीं जा रहा, आखिर क्यों? आपकी नजरंदाजी और तयशुदा कार्यक्रमों में शिरकत के बाद प्रस्थान कर जाने के कारण जिले का आबकारी तंत्र पूरी तरह शिथिल बना हुआ है। आम दिनों में तो ठीक है, लेकिन आपके आगमन के बावजूद इतनी ढिलाई समझ से परे है। चौकना लाजिमी पर हकीकत यही है। आबकारी मंत्री के आगमन के बावजूद महकमा शराब तस्करी पर अंकुश नहीं लगा पा रहा। आबकारी मंत्री गुरुवार को सिरोही के दौरे पर रहे। इससे एक दिन पहले ही मंगलवार सुबह गुजरात पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त कर सिरोही-जालोर के आबकारी तंत्र की पोल खोल कर रखी दी।#sirohi/jalore.There is no fear of Excise Minister’s visit – liquor vehicles crossing fearlessly
गुजरात में घुसते ही पकड़े गए
हाल ही में पांथावाड़ा (gujrat panthawara police) थाना पुलिस ने शराब भरे वाहन पकडऩे में सफलता हासिल की है। सिरोही जिले में बॉर्डर पर स्थित मंडार थाने से कुछ ही आगे गुंदरी चेक पोस्ट है। यहां से पार हो रहे शराब भरे वाहन पकड़े जा चुके हैं। मंगलवार को ही एक ट्रक जब्त कर लिया। इससे पहले भी पांथावाड़ा पुलिस की लगातार कार्रवाई सामने आई है।
आसानी से पार हो रहा लम्बा सफर
राजस्थान के सिरोही (sirohi जिले में मंडार (mandar) थाना पुलिस (police) व रेवदर (reodar) आबकारी (excise epf) थाना क्षेत्र है। मंडार से महज दो किमी के फासले पर गुजरात सीमा। गुंदरी चेक पोस्ट पर गुजरात पुलिस ने एक दिन पहले ही ट्रक जब्त कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। सोच सकते है तस्करों ने गुंदरी तक सफर कितनी आसानी से पार कर दिया।
एक दिन पहले ही गुंदरी में पकड़ा वाहन
पांथावाड़ा थाना पुलिस ने गुंदरी चेक पोस्ट पर मंगलवार सुबह चावल से भरे ट्रक को रूकवाया। इसमें भारी मात्रा में शराब लदी मिली। चंडीगढ़ निर्मित अंगे्रजी शराब का भारी जखीरा बरामद कर पुलिस ने वेडिया (चितलवाना-jalore) निवासी अमराराम पुत्र लखमाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बाड़मेर (barmer) में दुधवा निवासी उदाराम जाट ने यह माल भरवाया था।
इस तरह गुजरात तक पहुंच रही शराब
पांथावाड़ा पुलिस ने जिस वाहन को पकड़ा है वह भीनमाल पासिंग बताया जा रहा है। लिहाजा माना जा रहा है कि बाड़मेर-जालोर क्षेत्र में शराब के डम्पिंग यार्ड हो सकते हैं, जहां से माल भर कर वाहनों को रानीवाड़ा-रेवदर-मंडार (raniwara_reodar_mandar) के रास्ते गुजरात भेजा जा रहा है। इन रास्तों पर पुलिस या आबकारी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही। यही कारण है कि शराब भरे वाहन आसानी से गुजरात सीमा में प्रवेश कर जाते हैं।
https://rajasthandeep.com/?p=4878 … शराब तस्करी में जब्त वाहन पर भाजपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी के नम्बर- गुजरात पुलिस की कार्रवाई में तीन जने गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…