
- सिरोही को जलसंकट से मुक्ति दिलाने के लिए हमें चाहिए हक का पानी
सिरोही. जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने माउंट आबू में राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) से मुलाकात की। साथ ही सिरोही (SIROHI) जिले को जलसंकट से मुक्ति दिलाने का आग्रह किया। इसके लिए उन्होंने सिरोही के हक का पानी दिलाए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि माही (MAHI DAM) व बत्तीसा बांध का पानी सिरोही तक लाया जाए, ताकि भरपूर पानी सके। इससे न केवल पेयजल संकट मिट सकेगा वरन् सिंचाई के लिए भी किसानों को सहूलियत होगा। इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी चिराग रावल व पूर्व भाजपा प्रवक्ता रोहित खत्री भी साथ रहे। राज्यपाल से भेंट कर सिरोही जिले की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया तथा समस्या समाधान करवाने की बात रखी।#SIROHI-MOUNT ABU.Need to bring water from Battisa Dam to Dhanta and Angore-Kameri
बत्तीसा से पाइप लगाने की मांग
राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया। इसमें बताया बत्तीसा बांध के पानी को छह फीट के छह पाइप लगाकर सीधा ही धांता बांध लाया जाए। वहां से अणगौर व वहां से पाड़ीव कामेरी बांध तक पहुंचाया जा सकेगा। इससे सिरोही शहर में पीने के पानी व किसानों के कुओं में पानी की समस्या हल हो सकेगी।
पहले हो चुका है समझौता
ज्ञापन में बताया कि कडाना (KADANA) बांध पर गुजरात (GUJRAT) सरकार की ओर से निर्मित सुजलाम सुफलाम (SUJLAM_SUFLAM) नहर से पूर्व में हुए समझौते के तहत माही बांध का पानी सिरोही जिले में लाने की मांग की। बताया कि सिरोही को हक का पानी माही से जल एवं सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाया जाए।
कृषि मंडी व कृषि कॉलेज चाहिए
ज्ञापन में बताया कि सिरोही जिला मुख्यालय कृषि मंडी व सब्जी मंडी नहीं होने से जिले के किसान भारी नुकसान उठा रहे हैं। इसके लिए मुख्यालय पर कृषि व सब्जी मंडी खोलने की मांग की। सिरोही में जिला मुख्यालय होते हुए भी कृषि महाविद्यालय नहीं है। यहां कृषि महाविद्यालय खोलने की भी दरकार है। मुख्यालय पर पूर्व में बनाए किसान भवन को स्टोर रूम के रूप में तब्दील कर दिया गया है। इसे किसानों के ठहरने के लिहाज से रखा जाए, ताकि किसानों को फायदा मिल सके।
स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स बंद हो
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मंडार-रेवदर-सिरोही स्टेट हाईवे पर टोल संचालित हो रहा है। इसका समय पूरा हो चुका है, लेकिन बार-बार समयावधि बढ़ाते हुए ठेकेदार को फायदा पहुंचाया जा रहा है। इससे लोगों की जेब कट रही है। इस हाईवे पर टोल टैक्स बंद कर जनता को राहत दिलाई जाए।
https://rajasthandeep.com/?p=4892 … वन टू वन में मुख्यमंत्री का माइक बंद, कलक्टर के सामने फेंका- महिलाओं से संवाद के दौरान दो बार नाराज हुए मुख्यमंत्री … जानिए विस्तृत समाचार…