हाईवे पर रेस्टोरेंट की आड़ में पेट्रोल-डीजल का कारोबार
- पुलिस ने जब्त किया दस हजार लीटर ईंधन
पाली. सदर थाना पुलिस ने हाईवे पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किए हैं। हाईवे पर रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा था। बताया जा रहा है कि ये लोग प्रति लीटर करीब दस रुपए कम दामों में बेचते थे, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक कवर हो सके। पुलिस ने मौके से दो जनों को गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
दबिश दी तो मामला सामने आया
पुलिस के अनुसार रेस्टारेंट की आड़ में अवैध रूप से 10 रुपए सस्ता पेट्रोल-डीजल बेचने का मामला सामने आया है। इस पर पाली सदर थाना पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने यहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 हजार 675 लीटर पेट्रोल-डीजल जब्त किया। रेस्टारेंट संचालक की तलाश चल रही है।#pali . Petrol-diesel business under the guise of restaurant on the highway
सिरोही व जालोर निवासी है आरोपी
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पाली-उदयपुर मेगा हाईवे स्थित रेस्टारेंट पर दबिश दी गई। रेस्टोरेंट के पीछे ड्रमों में भरा अवैध पेट्रोल-डीजल मिला। मौके से बागली (झाब-जालोर) निवासी अशोक पुत्र नारायणराम बिश्नोई व खंदरा (शिवगंज-सिरोही) निवासी श्रवण पुत्र मोहनलाल माली को गिरफ्तार किया गया। रेस्टोरेंट संचालक बागली-झाब निवासी राजू उर्फ श्रवण पुत्र जगाराम बिश्नोई की तलाश चल रही है। पुलिस को यहां से 56 ड्रमों में भरा 7645 लीटर डीजल और 3030 लीटर पेट्रोल मिला।
https://rajasthandeep.com/?p=4930 … अजमेर में होटलकर्मियों से मारपीट, एक आईएएस व एक आईपीएस सस्पेंड- दोस्तों के साथ खाना खाने गए नवनियुक्त ओएसडी पर मारपीट का आरोप … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4973 … लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमें एकजुट रहना पड़ेगा- जानिए भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष ने यह किसलिए कहा… विस्तृत समाचार…