- आरपीएससी में ईओ भर्ती के लिए लाखों की डील, कांग्रेस नेता व तीन दलाल रंगे हाथ गिरफ्तार
जयपुर. आरपीएससी (RPSC) में ईओ (EO) भर्ती के लिए लाखों की डील का मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जयपुर व सीकर टीम ने रिश्वत ले रहे कांग्रेस नेता व तीन दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। भर्ती के लिए कांग्रेस नेता ने 7.50 लाख रुपए लिए थे, वहीं, नौकरी लगाने के लिए 25 लाख में डील करने वाले तीन दलाल भी गिरफ्तार किए गए। जयपुर एसीबी और सीकर की टीम ने शनिवार को कांग्रेस नेता गोपाल केसावत व तीन दलालों को साढ़े 18 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। परिवादी ने इस सम्बंध में सीकर एसीबी टीम को शिकायत दी थी।#Congress leader Gopal Kesawat and three brokers arrested for taking bribe of Rs 18.5 lakh
नेता के ठिकानों पर चल रहा सर्च
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से रिश्वत राशि बरामद कर ली है। इन लोगों ने आरपीएससी में नौकरी लगाने का आश्वासन देकर पैसा मांगा था। इसके बाद परिवादी ने एसीबी को शिकायत पेश की। इस पर एसीबी की सीकर और जयपुर टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। कांग्रेस नेता केसावत के आवास और अन्य ठिकानों पर अभी एसीबी की टीम सर्च कर रही है।
भर्ती के लिए मांगे थे 40 लाख
एसीबी इस मामले में जांच कर रही है। प्रथमदृष्टया ने रिश्वत का यह खेल लाखों रुपए में चला। जांच में सामने आया कि आरपीएससी में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (ईओ) की भर्ती के नाम पर मांगी गई थी। इसके लिए कुल 40 लाख रुपए मांगे गए, लेकिन सत्यापन के दौरान 25 लाख में डील फाइनल होना सामने आया।
परिवादी को बोर्ड के पूर्व चेयरमैन के पास भेजा
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि शुक्रवार को सीकर में दलाल अनिलकुमार व ब्रह्मप्रकाश को 18.50 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इसमें से 7.5 लाख रुपए शिकायतकर्ता को वापस देते हुए जयपुर में राजस्थान राज्य विमुक्त, घुमंतू व अद्र्धघुमंतू कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत को देने के लिए कहा गया। इस पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखा गया था
तीसरे दलाल को राशि देने गए दोनों दलाल
अधिकारी बताते हैं कि रिश्वत राशि लेने के बाद इन दो दलालों ने तीसरे को भी राशि पहुंचाई। दलाल अनिलकुमार व ब्रह्मप्रकाश अपने पास बचे हुए 11 लाख रुपयों में से साढ़े लाख रुपए लेकर शुक्रवार रात ही सीकर में दलाल रविन्द्र शर्मा पुत्र बलराम को देने गए। एसीबी ने रविंद्र को भी तत्काल ही गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह ट्रेप हुआ कांग्रेस नेता
अधिकारी बताते हैं कि इसके बाद शिकायतकर्ता रिश्वत के 7.50 लाख रुपए जयपुर के प्रताप नगर में राजस्थान राज्य विमुक्त, घुमंतू व अद्र्धघुमंतू कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत के पास लेकर पहुंचा। केसावत को भी एसीबी ने शनिवार को रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया। अधिकारी बताते हैं कि आरोपियों से अभी तक हुई पूछताछ में आरपीएससी के किसी सदस्य और अधिकारी कर्मचारी के मिलीभगत होने की जानकारी सामने नहीं आई हैं।
https://rajasthandeep.com/?p=4990 … तालाब पर पानी पीते समय बालक व नदी में नहाते दो युवक डूबे- गोताखोरों ने बाहर निकाले शव… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4969 … प्रदेश का सबसे बड़ा घास बीड़ जोड़ बनेगा विकसित चारागाह- अब वाड़ाखेड़ा जोड़ में स्वच्छंद विचरण कर सकेंगे वन्य जीव … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4948 … खिसकती मिट्टी से पुराने पुलिया के ढहने का खतरा, उधर, धंस गया नवनिर्मित मुख्य मार्ग का पुलिया… जानिए विस्तृत समाचार…