crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

पर्यटकों की थाली में परोस रहे चलते ट्रकों से चुराए चावल

  • पाली से सिरोही के बीच हाईवे पर हुई वारदातों का खुलासा
  • आरोपी आबूरोड के रिसोर्ट में पहुंचा रहे थे चोरी का माल

सिरोही. चलते ट्रकों के पीछे गाड़ी लगाकर चावल व कीमती सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने मामले में तीन आरापियों को दबोच लिया। इनके पास से बड़ी मात्रा में चावल की खेप भी बरामद की गई। बताया जा रहा है कि आरोपी हाईवे पर चलते ट्रकों से सामान चोरी करते थे। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि चोरी का माल आबूरोड के समीप एक रिसोर्ट में पहुंचाया जाता था। इसमें चावल, तेल आदि शामिल है। जाहिर है चोरी के इस माल से बने व्यंजन ही रिसोर्ट में आने वाले पर्यटकों की थाली में परोसे जा रहे थे। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे चुराया गया माल आबूरोड के भगवती रिसोर्ट के मालिक अरविंदभाई अग्रवाल को देते थे। वहीं, इस तरह की वारदातों के लिए बाहरी राज्यों के ट्रकों का चयन करते, ताकि ट्रक चालक को जब तक मामले की जानकारी मिले तब तक वे काफी दूर पहुंच गए होते। वारदात स्थल की अनभिज्ञता होने से पुलिस में मामला दर्ज होने की आशंका कम रहती है। लिहाजा पुलिस तक मामला ही नहीं पहुंच पाता तो आरोपियों को पकड़े जाने का भी डर नहीं रहता।#Sirohi. Interstate gang stealing rice and valuables by driving behind moving trucks busted

https://rajasthandeep.com/?p=5037 … जम्मू क्राइम ब्रांच उसे दस साल से ढूंढ रही थी वह सिरोही में मिला- देहरादून निवासी आरोपी पर दवाइयों के कच्चे माल में जालसाजी का आरोप … जानिए विस्तृत समाचार…

बेचने जा रहे थे चोरी के चावल
पुलिस के अनुसार सरूपगंज थाना क्षेत्र रात्रिकालीन नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप वाहन को रूकवाया गया, जिसमें चावल के कट्टे भरे मिले। थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने वाहन में सवार तीन जनों से पूछताछ की पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर संदेह बढ़ गया। गहन पूछताछ करने पर सामने आया कि वे लोग हाईवे पर चलते वाहनों से माल चुराते हैं। वाहन में भरे ये कटटे भी चोरी का माल होना बताया। इस मामल को वे लोग बेचने जा रहे थे। इस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर वाहन व माल जब्त कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=5058 … शराब तस्करी के रास्तों पर आबकारी का बेरीकेडिंग- पंजाब से गुजरात जा रही एक करोड़ की शराब जब्त- राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बड़ा छापा … जानिए विस्तृत समाचार… 

चलते वाहन में इस तरह करते चोरी
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि फोरलेन पर सांडेराव (पाली) से उथमण (सिरोही) टाल प्लाजा के बीच ये लोग अपना विशेष मोडिफाइड वाहन लेकर घूमते रहते हैं। मौका देखकर किसी भी ट्रक को निशाना बनाते हैं। आमतौर पर हरियाणा पासिंग ट्रकों पर नजर रखते हैं। ट्रक के पीछे अपनी पिकअप लगाकर चलते वाहन में ही एक जना ऊपर चढ़ता है। ट्रक का तिरपाल फाड़ अंदर भरा सामान पिकअप के बोनट पर खड़े व्यक्ति को देता है। वहां से तीसरा व्यक्ति अपनी पिकअप के पीछे माल जमाता रहता है। इस तरह की वारदातों में ट्रक चालकों को पता तक नहीं रहता।#Rice stolen from trucks running between Sanderao (Pali) to Uthaman (Sirohi) Tall Plaza on Fourlane

https://rajasthandeep.com/?p=5026 … जोधपुर से सिरोही के रास्ते निकल रही मेफेड्रोन व अफीम- लग्जरी वाहनों से तस्करी हो रहा नशा, गुजरात व माउंट आबू तक पहुंच रही खेप … जानिए विस्तृत समाचार… 

चोरी के दौरान हाईवे पर करते एस्कॉर्ट
इस मामले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें भाटवास-अम्बाजी (गुजरात) निवासी सोमाराम पुत्र हेमाराम बंजारा, करोई फली-आबूरोड निवासी दिनेश पुत्र गजाराम जोगी, सानेड़ा उर्फ सोनिया पुत्र गजाराम जोगी शामिल है। वारदात में शामिल कंसारी-गुजरात निवासी राजू समेत अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। वाहन चोरी के दौरान एक जना एस्कॉर्ट के लिए आगे चलता था, ताकि नाकाबंदी या पुलिस के आवागमन को लेकर अपने साथियों को सूचना दे पाए।

https://rajasthandeep.com/?p=4998 … पीडि़ता के आरोप पर महिला आयोग अध्यक्ष द्रवित, अधिकारी को किया जयपुर तलब-  सीएमएचओ को भी लगाई लताड़ … जानिए विस्तृत समाचार… 

इन वारदातों की स्वीकारोक्ति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button