crime newspoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

तनाव के बीच कार्य कर रही है पुलिस इसलिए लापरवाही होना स्वाभाविक

  • पुलिस के मानसिक तनाव को कम करने के लिहाज से राज्य सरकार कर रही है प्रयास
  • गृह और न्याय विभाग के राज्यमंत्री ने डीएसपी कार्यालय के लोकार्पण समारोह में की पुलिस की पैरवी

सिरोही. गृह और न्याय विभाग के राज्यमंत्री राजेंद्रसिंह यादव ने माना कि पुलिस तनाव के बीच काम कर रही है। राज्य सरकार इस तरह के कार्य कर रही है, जिससे पुलिस के मानसिक तनाव को कम करने के लिहाज से राज्य सरकार प्रयास कर रही है, ताकि पुलिस और बेहतर तरीके से कार्य कर सकें।#Sirohi Minister of State for Home and Justice Department advocated the police at the inauguration ceremony of DSP office

https://rajasthandeep.com/?p=5061 … पर्यटकों की थाली में परोस रहे चलते ट्रकों से चुराए चावल- पाली से सिरोही के बीच हाईवे पर हुई वारदातों का खुलासा- आरोपी आबूरोड के रिसोर्ट में पहुंचा रहे थे चोरी का माल … जानिए विस्तृत समाचार… 

उन्होंने कहा कि हम पुलिस की उन विषम परिस्थितियों को नहीं देखते कि वह किस परिस्थिति में काम करती है। पुलिस एक ऐसी सेवा है, जो आमजन को हर दिन चौबीस घंटे उपलब्ध होती है। निरंतर कार्य करने और मानसिक थकान की वजह से कभी लापरवाही होना स्वाभाविक है। इस लापरवाही को हम सही नहीं मानते।

https://rajasthandeep.com/?p=5026 … जोधपुर से सिरोही के रास्ते निकल रही मेफेड्रोन व अफीम- लग्जरी वाहनों से तस्करी हो रहा नशा, गुजरात व माउंट आबू तक पहुंच रही खेप … जानिए विस्तृत समाचार… 

राज्यमंत्री ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि पुलिस लापरवाह है। लापरवाही समाज के सभी अंगों से हो सकती है, लेकिन वह लापरवाही यदि पुलिस से हो जाए तो हमारी भावना उनके प्रति अच्छी नहीं होती। वे गुरुवार को शिवगंज में नवसृजित पुलिस वृताधिकारी कार्यालय के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। उल्लेखनीय है कि शिवगंज, पालड़ी एम व कैलाशनगर थानों का कार्यभार इस वृत कार्यालय के अधीन रहेगा।#Minister of State for Home and Justice department Rajendra Singh Yadav in sirohi

https://rajasthandeep.com/?p=4998  … पीडि़ता के आरोप पर महिला आयोग अध्यक्ष द्रवित, अधिकारी को किया जयपुर तलब-  सीएमएचओ को भी लगाई लताड़ … जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस जनता के बगैर कुछ नहीं कर सकती
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बात के प्रयास कर रही है कि पुलिसकर्मियों का मानसिक तनाव किस तरह से कम किया जाए, ताकि वे ओर भी बेहतर सेवा प्रदान कर सकंे। हम सभी यह समझते है कि पुलिस सबकुछ कर सकती है। यह मानसिकता सही नहीं है। हकीकत यह है कि पुलिस जनता की मदद के बिना कुछ नहीं कर सकती।

https://rajasthandeep.com/?p=4915 … तो क्या पुलिस ने शराब तस्करों से कर रखी है साठगांठ!- शायद लगातार हो रही किरकिरी से बचने के लिए कार्रवाई कर पुलिस ने अपनी पीठ थपाथपा ली-पुराना है पुलिस व तस्करों का गठजोड़… जानिए विस्तृत समाचार… 

बेहतर पुलिसिंग के लिए बजट बढ़ाया है
गृह और न्याय विभाग के राज्यमंत्री ने कहा कि अपराध की रोकथाम सहित जांच एवं अपराधियों को सजा दिलवाने में राजस्थान पुलिस की कार्यशैली अन्य राज्यों से बेहतर है। मुख्यमंत्री ने बेहतर पुलिसिंग के लिए बजट भी बढ़ाया है। नतीजतन, राजस्थान पुलिस अपराधियों को सजा दिलवाने में आज देश में पहले या दूसरे स्थान पर है। गंभीर अपराधों में पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज होने के बाद जांच में पहले औसतन 138 दिन का समय लगता था वह अब घटकर 74 दिन हो गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=4896  … जयपुर से धर दबोचा कुख्यात इनामी बदमाश- नवनियुक्त एसपी पहली ही बड़ी कार्रवाई ने जगाई उम्मीद कि अब पुलिस का इकबाल बुलंद होगा… जानिए विस्तृत समाचार… 

सिरोही एसपी को बताया काबिल अफसर
उन्होंने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध निरंतर बढ़ रहे हैं। इसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर जगह-जगह साइबर थाने खोले गए हैं। जयपुर में 50 करोड़ की लागत से साइबर सेंटर तैयार करवाया जा रहा है। साइबर थानों में पुलिस के प्रशिक्षित अधिकारियों व कार्मिकों को तैनात भी किया जा रहा है। इसके पीछे मंशा यहीं है कि समय के साथ पुलिस भी अपग्रेड हो। उन्होंने सिरोही एसपी को काबिल अफसर बताते हुए सराहना की।

https://rajasthandeep.com/?p=4904 … आबकारी मंत्री के दौरे का भी डर नहीं, बेखौफ पार हो रही शराब की गाड़ियां- गुजरात पुलिस ने खोली सिरोही-जालोर के आबकारी तंत्र की पोल … जानिए विस्तृत समाचार… 

चुनौती बने हुए हैं चोरी के मामले
इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि शिवगंज में डीएसपी कार्यालय खुलने से कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो सकेगी। पुलिस ऐसा महकमा है, जिससे आमजन की अपेक्षाएं कभी खत्म नहीं हो सकती। पुलिस को भी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने मोरली एवं सरदारपुरा में हुई चोरी की वारदात सहित अन्य वारदातों का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के मामले चुनौती बने हुए हैं। उम्मीद है कि शिवगंज में डीएसपी कार्यालय खुलने के बाद टीम बनाकर इन वारदातों का खुलासा किया जा सकेगा। पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने भी विचार व्यक्त किए। नवनियुक्त वृताधिकारी विवेकसिंह समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=5068  … मूंगफली के बोरों की आड़ में तस्करी- बिल्टी में दर्शाया एटा से धुलिया-लाखों रुपए का डोडा चूरा जब्त … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5052  … अपराध की राजधानी बन रहा राजस्थान-सहायता के बदले पुलिस मांग रही रिश्वत-प्रदेश में बढ़ रहे अपराध … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5049  … मुख्यमंत्री ने दी प्रदेश को 771 करोड़ की  सौगात- वर्चुअल कार्यक्रम में सिरोही जिले के चार उप स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button