पुलिस की स्पेशल टीम ने मंडार में पकड़ा जुआ, 33 गिरफ्तार
- दांव पर लगे करीब सवा दो लाख रुपए एवं बड़ी संख्या में मोबाइल व लग्जरी वाहन जब्त
सिरोही. गुजरात से सटे राजपुरा गांव के एक कृषि कुएं पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए जुआ पकड़ा है। दांव पर लगे करीब सवा दो लाख रुपए एवं कई मोबाइल पुलिस को मिले हैं। वहीं, मौके से कई लग्जरी वाहन भी जब्त किए गए। मामला मंडार थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार देर रात पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई की। बड़ी संख्या में आरोपी गिरफ्तार होने से एकबारगी तो भगदड़ सी मच गई।#Special team of police caught gambling in Mandar- 33 arrested
कार्रवाई में 33 लोग गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात मुखबीर की सूचना के आधार पर मंडार के राजपुरा गांव में कृषि फार्म पर दबिश दी गई। यहां बने एक मकान में वृहद स्तर पर जुआ खेला जा रहा था। गुजरात व राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग यहां जुआ खेलने आए थे। कार्रवाई में 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
बताया जा रहा है कि यह पूरी कार्रवाई डीएसटी प्रभारी एवं प्रशिक्षु आईपीएस की देखरेख में हुई। लिहाजा पुलिस की स्थानीय टीम की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिर क्या कारण है कि कृषि कुएं पर बने मकान में बड़े स्तर पर जुआ कारोबार चल रहा था और स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
गुजरात व राजस्थान के आरोपी
पुलिस ने इस मामले में कुल 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें गुजरात व उदयपुर समेत अन्य जगहों के लोग भी शामिल है। गुजरात में धानेरा निवासी मनीष पुत्र मंगलदास राठौड़, जामठा मंडार निवासी इंद्रकुमार पुत्र लवजीराम सैन, पांथावाड़ा गुजरात निवासी अशोककुमार पुत्र रायसीभाई ठींकर, साकिर पुत्र रफीकभाई, धनियावाड़ा गुजरात निवासी रावताभाई पुत्र धनजीभाई आंजणा, उदयपुर में देवगांव सलुम्बर निवासी शंकर पटेल पुत्र खेमाजी पटेल, सलुम्बर निवासी शंकरलाल पटेल पुत्र देवजी पटेल, मावसर बनासकांठा निवासी अमुभाई पुत्र पीराभाई दर्जी, जालेरा खुर्द रानीवाड़ा जालोर निवासी मंगलसिंह पुत्र सुमेरसिंह उनावा मेहसाणा निवासी जिग्नेश पुत्र रामजीभाई चौधरी, धानेरा गुजरात निवासी जगदीश पुत्र लसपतराय सिंधी, कांतिभाई ठाकोर, मोडाजी राठौड़, अर्जुनसिंह, हितेश परमार, राजेशकुमार राजपूत, तुलसीभाई पुत्र गणेशभाई पटेल, सुरेशकुमार पुत्र हंजाभाई प्रजापति, भरत भाई पुत्र नागजीभाई, मुकेश पुत्र धारसीभाई रांगी, पोपट भाई, पादर बनासकांठा निवासी सेदाभाई पुत्र तेजाजी कोली, रामसिंह पुत्र मनाजी गोयल, शिवाजी पुत्र वालाजी राजपूत, प्रकाश पुत्र भानजी, ईश्वरभाई, डीसा निवासी सहदेवकुमार, रमेशभाई, सरदारजी ठाकुर, मोहनभाई माली, अशोककुमार महावर, काणोबी बनासकांठा निवासी परबतभाई चौधरी व मंडार में जामठा निवासी मंगलसिंह पुत्र जीवसिंह शामल है।
https://rajasthandeep.com/?p=5052 … अपराध की राजधानी बन रहा राजस्थान-सहायता के बदले पुलिस मांग रही रिश्वत-प्रदेश में बढ़ रहे अपराध … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5037 … जम्मू क्राइम ब्रांच उसे दस साल से ढूंढ रही थी वह सिरोही में मिला- देहरादून निवासी आरोपी पर दवाइयों के कच्चे माल में जालसाजी का आरोप … जानिए विस्तृत समाचार…