मिनी ट्रक में कपड़ों की कतरन के नीचे मिले शराब के कर्टन
- लाखों रुपए कीमत की शराब जब्त, आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई
उदयपुर. आबकारी निरोधक दल ने बलीचा हाईवे पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए कीमत की शराब बरामद की है। आरोपी एक मिनी ट्रक में अवैध रूप से शराब ले जा रहा था। आबकारी महकमे की ओर से संचालित विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुरानी कतरन के नीचे छिपाई शराब
अधिकारी बताते हैं कि बलीचा से टिडी हाईवे पर सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान जोधपुर पासिंग एक मिनी ट्रक आया, जिसे रूकवा कर पूछताछ की गई। तलाशी लेने पर प्लास्टिक के कट्टों में पुराने कपड़े की कतरन मिली। इसके नीचे शराब के कर्टन छिपाए रखे मिले।#Udaipur. Excise Prevention Team seized liquor worth lakhs of rupees on Balicha Highway
जोधपुर निवासी चालक गिरफ्तार
आबकारी निरोधक दल को मिनी ट्रक से विभिन्न ब्रांड की भारी मात्रा में शराब मिली। इसमें अंग्रेजी शराब के 205 कर्टन व बीय केन के 45 कर्टन शामिल है। इसकी अनुमानित कीमत दस लाख रुपए आंकी जा रही है। ईपीएफ ने वाहन चालक बनाड़-जोधपुर निवासी दिलीप पुत्र बस्तीराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया।
विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
अधिकारी बताते हैं कि राज्य में अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिए आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है। इसकी पालना में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्रीमती श्वेता फगेडिया, आबकारी निरोधक दल उदयपुर जोन के देवेन्द्र दशोरा, जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल के नेतृत्व में धरपकड़ की जा रही है। इस कार्रवाई को उदयपुर ग्रामीण के प्रहराधिकारी अनिलकुमार मय जाब्ता ने अंजाम दिया।
https://rajasthandeep.com/?p=5071 … तनाव के बीच कार्य कर रही है पुलिस इसलिए लापरवाही होना स्वाभाविक- गृह राज्यमंत्री ने डीएसपी कार्यालय के लोकार्पण समारोह में की पुलिस की पैरवी … जानिए विस्तृत समाचार…