शिकार के लालच में शिकारी की मौत
- मोर के चक्कर में ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया तेंदुआ, लगा करंट
अलवर. शिकार के चक्कर में शिकारी खुद शिकार हो गया। सरिस्का वन क्षेत्र से सटे इलाके में एक तेंदुए की करंट लगने से मौत हो गई। तेंदुआ एक मोर के चक्कर में ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था। दिन में ग्रामीणों की नजर पड़ी तो वन विभाग को सूचना भेजी।
बताया जा रहा है कि मृत मादा तेंदुए की उम्र तीन वर्ष के आसपास है। आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे घाटा रेंज ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।#Leopard climbed on the transformer in the affair of peacock – died due to electrocution
सुबह सूचना पर वनकर्मी पहुंचे
जानकारी के अनुसार सुबह ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर पर तेंदुए को चिपके देखा। पास ही एक मोर भी चिपका हुआ था। सूचना मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे तथा वन्यजीवों के शव नीचे उतारे गए। संभवतया यह हादसा रात में हुआ। ट्रांसफार्मर में 11000 वॉल्ट करंट दौड़ रहा था।
मोर पहले ही चिपका हुआ था
बताया जा रहा है कि थानागाजी के किशोरी में रायपुर फीडर के ट्रांसफार्मर पर यह हादसा हुआ। ट्रांसफार्मर पर पहले से एक मोर चिपका हुआ था। माना जा रहा है कि मोर को पकडऩे के लिए तेंदुआ ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, लेकिन करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
सरिस्का से सटा क्षेत्र है
वनकर्मी बताते हैं कि यह हिस्सा सरिस्का क्षेत्र का आखिरी छोर है। इस जगह 11000 वॉल्ट की लाइन का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इस पर एक मोर पहले से ही करंट के कारण चिपका हुआ था। मोर के लालच में तेंदुआ ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। इससे वह भी करंट की चपेट में आया। तेंदुए को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।
https://rajasthandeep.com/?p=4839 … कबाडख़ाना था, अब खोल दिया सरकारी नर्सिंग कॉलेज- जर्जर छत के नीचे बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट, अनदेखा कर रहे जिम्मेदार… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5026 … जोधपुर से सिरोही के रास्ते निकल रही मेफेड्रोन व अफीम- लग्जरी वाहनों से तस्करी हो रहा नशा, गुजरात व माउंट आबू तक पहुंच रही खेप … जानिए विस्तृत समाचार…