फूड प्वाइजनिंग का मामला: ढाबे से लिए पनीर व मसालों के सैम्पल
- कलक्ट्री चौराहे के ढाबे की सब्जी खाने से दो परिवारों के लोग बीमार
- फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद कराया अस्पताल में भर्ती
सिरोही. शहर में एक ढाबे से लाई सब्जी खाने से कुछ लोग बीमार हो गए। फूड प्वाइजनिंग के इस मामले में करीब दो परिवारों के कुछ लोग बीमार होने के समाचार है।
फूड प्वाइजनिंग का मामला ध्यान में आते ही स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया तथा ढाबे पर पहुंच कर सैम्पल लिए। बताया जा रहा है कि पीडि़त पक्ष की ओर से इस सम्बंध में स्वास्थ्य महकमे को शिकायत पेश की गई थी। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीपसिंह यादव ने मौका-मुआयना किया। उन्होंने बताया कि सिरोही में कलक्ट्री चौराहा स्थित ढाबे से पनीर की सब्जी खाने पर फूड प्वाइजनिंग की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर ढाबे से पनीर, आटा, मिर्च पाउडर व पनीर ग्रेवी का सैम्पल लिया गया।#sirohi. Food poisoning case: Samples of cheese and spices taken from the dhaba.
ढाबे से लेकर आए थे सब्जी
जानकारी के अनुसार कलक्ट्री चौराहा स्थित ढाबे की सब्जी खाने के बाद इन लोगों की अचानक ही तबीयत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त एवं पेट दर्द की शिकायत होने पर इनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीमार हुए लोगों में से एक परिवार नया बस स्टैंड के समीप एवं दूसरा परिवार अनादरा चौराहा से आगे कॉलोनी में निवासरत है। अस्पताल में उपचार के बाद इनकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा है।
एक के बाद एक सभी की तबीयत बिगड़ी
पीडि़त परिवार के मुखिया ने बताया कि रात को वे ढाबे से पनीर की सब्जी लेकर आए थे। खाने के बाद बड़े बेटे की तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान पत्नी व छोटे बेटे की तबीयत भी बिगडऩे लगी। इन सभी का उपचार करवाया गया।
उपचार के बाद सुबह तक तबीयत में सुधार
पीडि़त ने बताया कि अस्पताल आने के बाद पता चला उल्टी-दस्त के एक-दो मरीज और भर्ती है। परस्पर बातचीत में सामने आया कि वे लोग नया बस स्टैंड के समीप रहते हैं तथा उन लोगों ने भी इसी ढाबे से पनीर की सब्जी लाकर खाई है। बताया जा रहा है कि उपचार के बाद सुबह तक मरीजों की तबीयत में काफी सुधार दर्ज किया गया।
हाथ पर हाथ धरे बैठा स्वास्थ्य महकमा
उधर, त्योहारी सीजन के बावजूद स्वास्थ्य महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा है। महज कुछ दुकानों पर जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। त्योहार के कारण मावा या मिठाई पर ही ध्यान दिया जा रहा है। पनीर, दूध, मावा या इसी तरह की सामग्री पर नियमित रूप से जांच नहीं हो पा रही। नतीजतन, इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है।
https://rajasthandeep.com/?p=5143 … पोल व रोशनी के नाम पर बर्बाद कर दिया लाखों का बजट!- प्राचीन कालका मंदिर के रास्ते पर नवरात्रि में भी रोशनी नहीं- जहरीले जंतुओं के बीच आवागमन की मजबूरी … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5138 … इनको शराब बेचने का नहीं, तस्करी का मिला लाइसेंस!-सीमा क्षेत्र के ठेकों का माल सीधे गुजरात-हाथ पर हाथ धरे बैठा आबकारी महकमा, मानों मिलीभगत का खेल … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5134 … तो क्या तीन बार के सांसद की अपने गृह क्षेत्र में ही पकड़ नहीं- संसदीय क्षेत्र में घर की विधानसभा में मिला टिकट और झेलना पड़ रहा विरोध, समय की गर्त में है राजनीतिक नफा-नुकसान… जानिए विस्तृत समाचार…