PWD RAJASTHANrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

ढाई करोड़ में बनी सडक़ों का बीस दिन में बंटाधार

  • चुनाव में फायदे के लिए आनन-फानन में बना दी नौ सडक़ें
  • अधिकारियों के आवास के बाहर ही बिखरने लगी सडक़

सिरोही. चुनाव से ऐन पहले शहर में सडक़ों का जाल बिछाया गया, ताकि सत्ताधारी दल को फायदा मिल सके। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत शहर में नौ सडक़ें बनाई गई है। अब चुनाव में कोई कितना राजनीतिक फायदा लेगा यह तो कह नहीं सकते पर निर्माण करने वाले अपना फायदा कर चुके हैं। शायद यही कारण रहा कि करीब ढाई करोड़ की लागत से बनी इन सडक़ों का बीस दिन में ही बंटाधार हो गया।#SIROHI.Nine roads were built in a hurry to gain advantage in the elections.

https://rajasthandeep.com/?p=5193 … संत के खिलाफ प्रचार में उतरने वाले संत अब बोले भगवा चोला उतार दूंगा- पिछली बार कांग्रेस के प्रचारक रहे इस संत को देनी पड़ी सफाई- सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने के बाद आए सामने … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

सरकारी कॉलोनी व व्यस्ततम सडक़ें भी
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत शहरी क्षेत्र में नौ सडक़ें बनानी थी। इनमें सरकारी कॉलोनी से लेकर शहर की व्यस्ततम सडक़ों के पैकेज भी शामिल रहे। नगर परिषद की इन सडक़ों का निर्माण करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग (pwd_sirohi) को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=5138  … इनको शराब बेचने का नहीं, तस्करी का मिला लाइसेंस!-सीमा क्षेत्र के ठेकों का माल सीधे गुजरात-हाथ पर हाथ धरे बैठा आबकारी महकमा, मानों मिलीभगत का खेल … जानिए विस्तृत समाचार…

ढाई करोड़ से बनी ये सडक़ें
शहर में सर्किट हाउस, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, महिला कार्यकारी छात्रावास, अम्बेडक़र सर्किल, पुराना बस स्टैंड, डाक बंगला रोड, बीएसएनएल कार्यालय समेत कुल नौ जगहों पर सडक़ों का निर्माण कराया गया है। बताया जा रहा है कि इन पर ढाई करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=5185 … भाजपा के बागी का सीधा हमला- कहा, जो महामारी में नजर नहीं आए वे जातिवाद के नाम पर टिकट ले आए और जो व्यक्ति लोगों से सीधे मुंह बात नहीं करता हो व जनता को डफोल समझे ऐसा विधायक किस काम का … जानिए विस्तृत समाचार…

शायद इसलिए रह गई गुणवत्ता में कमी
चुनाव से पहले आनन-फानन में सडक़ों का निर्माण कराया गया है, जिससे गुणवत्ता में कमी रहना लाजिमी है। यही कारण है कि कहीं कंक्रीट बिखर रही हैं तो सडक़ ही दब गई। बिखरी कंक्रीट दुपहिया वाहन चालकों के लिए भारी पड़ रही है। इससे हादसे बढऩे का अंदेशा बना हुआ है।

https://rajasthandeep.com/?p=5181 … चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा की महिला विंग हमलावर- मासूम से दुष्कर्म जैसे गंभीर मुद्दे पर घेराव में नहीं एकजुटता – महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष की प्रेस वार्ता पर भाजपा जिलाध्यक्ष नजर नहीं आए … जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही. डाक बंगला रोड पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आवास के बाहर गड्ढा

अधिकारियों के आवास के बाहर ही गफलत
डाक बंगला रोड पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आवास के बाहर ही गड्ढा हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस जगह सीवरेज का गटर है। हो सकता है, लेकिन नई-नकोर सडक़ पर पड़े गड्ढे से हादसे का अंदेशा बना हुआ है। सडक़ पर डामरीकरण के दौरान गड्ढे का ट्रीटमेंट करना चाहिए था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसी तरह महिला कार्यकारी छात्रावास के बाहर सडक़ बिखर चुकी है।

https://rajasthandeep.com/?p=5188  … दिवाली तो बस बहाना है, इन्हें वोट की दरकार है- मंदिर-मठों में धोक और बाजार में रामा-श्यामा- जनता की फुसफुसाहट: हम तो यहीं हैं, नेताजी आप कहां थे… जानिए विस्तृत समाचार…

बजट घोषणा के तहत निर्माण…
मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत शहर में सडक़ों के नौ पैकेज बनाए गए हैं। इनमें कहीं टूट-फूट नहीं है, होगी तो पता कराएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button