ढाई करोड़ में बनी सडक़ों का बीस दिन में बंटाधार
- चुनाव में फायदे के लिए आनन-फानन में बना दी नौ सडक़ें
- अधिकारियों के आवास के बाहर ही बिखरने लगी सडक़
सिरोही. चुनाव से ऐन पहले शहर में सडक़ों का जाल बिछाया गया, ताकि सत्ताधारी दल को फायदा मिल सके। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत शहर में नौ सडक़ें बनाई गई है। अब चुनाव में कोई कितना राजनीतिक फायदा लेगा यह तो कह नहीं सकते पर निर्माण करने वाले अपना फायदा कर चुके हैं। शायद यही कारण रहा कि करीब ढाई करोड़ की लागत से बनी इन सडक़ों का बीस दिन में ही बंटाधार हो गया।#SIROHI.Nine roads were built in a hurry to gain advantage in the elections.
सरकारी कॉलोनी व व्यस्ततम सडक़ें भी
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत शहरी क्षेत्र में नौ सडक़ें बनानी थी। इनमें सरकारी कॉलोनी से लेकर शहर की व्यस्ततम सडक़ों के पैकेज भी शामिल रहे। नगर परिषद की इन सडक़ों का निर्माण करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग (pwd_sirohi) को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया।
ढाई करोड़ से बनी ये सडक़ें
शहर में सर्किट हाउस, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, महिला कार्यकारी छात्रावास, अम्बेडक़र सर्किल, पुराना बस स्टैंड, डाक बंगला रोड, बीएसएनएल कार्यालय समेत कुल नौ जगहों पर सडक़ों का निर्माण कराया गया है। बताया जा रहा है कि इन पर ढाई करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं।
शायद इसलिए रह गई गुणवत्ता में कमी
चुनाव से पहले आनन-फानन में सडक़ों का निर्माण कराया गया है, जिससे गुणवत्ता में कमी रहना लाजिमी है। यही कारण है कि कहीं कंक्रीट बिखर रही हैं तो सडक़ ही दब गई। बिखरी कंक्रीट दुपहिया वाहन चालकों के लिए भारी पड़ रही है। इससे हादसे बढऩे का अंदेशा बना हुआ है।
अधिकारियों के आवास के बाहर ही गफलत
डाक बंगला रोड पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आवास के बाहर ही गड्ढा हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस जगह सीवरेज का गटर है। हो सकता है, लेकिन नई-नकोर सडक़ पर पड़े गड्ढे से हादसे का अंदेशा बना हुआ है। सडक़ पर डामरीकरण के दौरान गड्ढे का ट्रीटमेंट करना चाहिए था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसी तरह महिला कार्यकारी छात्रावास के बाहर सडक़ बिखर चुकी है।
बजट घोषणा के तहत निर्माण…
मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत शहर में सडक़ों के नौ पैकेज बनाए गए हैं। इनमें कहीं टूट-फूट नहीं है, होगी तो पता कराएंगे।
- रमेश परिहार, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, सिरोही
https://rajasthandeep.com/?p=5159 … हर सवाल का जवाब पर सस्पेंस क्रिएट कर गए संयम- जवाबों में बताया ज्योतिषी नहीं हूं, सभा का इंतजार कीजिए और बताइए आपकी कैसी सेवा हुई … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5143 … पोल व रोशनी के नाम पर बर्बाद कर दिया लाखों का बजट!- प्राचीन कालका मंदिर के रास्ते पर नवरात्रि में भी रोशनी नहीं- जहरीले जंतुओं के बीच आवागमन की मजबूरी … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5169 … मैं स्वयं जीतने आया हूं, कांग्रेस-भाजपा की ‘ढोकळी’ घाल दूंगा- भाजपा से बगावत कर नामांकन दर्ज करने वाले प्रत्याशी ने छेड़ा स्थानीय का मुद्दा, बाकी राधे-राधे… जानिए विस्तृत समाचार…