- सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान
सिरोही. रामझरोखा मैदान में कनाना मठ के संत परशुराम गिरी ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं, जिसमें एक आहुति आपकी अवश्य आनी चाहिए। राष्ट्र की तरक्की व विकास की चिंता में डूबा एक संत रात-दिन एक ही प्रयास में लगा हुआ है कि मेरा भारत आगे कैसे बढ़े। चौबीस में से महज चार घंटे की नींद लेने वाले इस संत को सहयोग करना है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि यह सभा चिंतन की है तथा इस सभा में बैठकर राष्ट्र निर्माण का चिंतन करना है। मतदान को लेकर उन्होंने संकल्पबद्ध होने का आह्वान किया। कहा कि हमें एक ही भाव रखना है कि 25 तारीख तक हम न रूकेंगे और न थकेंगे। यह चुनाव मात्र विधायक चुनने का नहीं है बल्कि देश को उन्नति व प्रगति पर ले जाने वाला चुनाव है। देश को विश्व गुरु के पद पर आसीन करवाने वाला चुनाव हैै इसलिए हमें किसी लोभ या प्रलोभन में नहीं आना है।#rajasthan assembly election 2023
प्रत्याशी को कंधे पर बैठाकर मंच तक लाए
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। युवा उन्हें कंधे पर बैठाकर मंच तक लेकर आए। भगवा ध्वज एवं ढोल-ढमाकों के बीच जय श्रीराम व भारत माता के नारे गुंजायमान रहे।
अलग रंग में रंगा नजर आया सिरोही
विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच बुधवार देर शाम सिरोही अलग ही रंग में रंगा नजर आया। रामझरोखा मैदान में जहां भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने लोगों को सम्बोधित किया, वहीं सरजावाव दरवाजे के समीप कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा ने जनसभा की। दोनों ही राजनीतिक दलों से जुड़े प्रत्याशियों ने अपने लिए मत व समर्थन मांगा।
एक ही समय में सभाओं का विसर्जन
शहर में दो अलग-अलग जगहों पर हुई इन चुनावी सभाओं में सबसे खास बात यह रही कि दस बजते ही सभाओं का विसर्जन कर दिया गया।

अंतिम मिनट की खास बातें
- रामझरोखा मैदान में भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि दस बज गए हैं, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब आबूरोड आए थे तब समय सीमा का ध्यान रखते हुए बगैर सम्बोधन दिए ही माफी मांग कर चले गए थे। हम नियमों का पालना करने वाले लोग हैं इसलिए समय सीमा के साथ ही वक्तव्य को विराम दिया गया।
- सरजावाव दरवाजे के पास भी कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अभी दस बज रहे हैं और तीन मिनट बाकी है। हम नियमों की पालना करने वाले लोग हैं इसलिए अभी तीन बातें कहकर कर विराम दूंगा। उन्होंने अंतिम दौर में कहा कि गुंडागर्दी को नहीं पनपने देना है। एक वोट से सीपी जोशी हार गए थे इसलिए बापूड़ा मेरा ध्यान रखना
https://rajasthandeep.com/?p=5210 … सियासत हर बार गर्म रही पर नतीजा ढाक के तीन पात!- चुनावी रण में मुद्दे अब भी लगभग वहीं और आवाज उठाने वाले भी वे ही- सत्ता में भी रहे पर सुधार नहीं कर पाए… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5196 … राजनीतिक फायदा तो पता नहीं पर सडक़ बनाने वाले फायदा ले चुके- ढाई करोड़ में बनी सडक़ों का बीस दिन में बंटाधार- आनन-फानन में बना दी नौ सडक़ें- अधिकारियों के आवास के बाहर ही बिखरने लगी … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5188 … दिवाली तो बस बहाना है, इन्हें वोट की दरकार है- मंदिर-मठों में धोक और बाजार में रामा-श्यामा- जनता की फुसफुसाहट: हम तो यहीं हैं, नेताजी आप कहां थे… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5159 … हर सवाल का जवाब पर सस्पेंस क्रिएट कर गए संयम- जवाबों में बताया ज्योतिषी नहीं हूं, सभा का इंतजार कीजिए और बताइए आपकी कैसी सेवा हुई … जानिए विस्तृत समाचार…