
- चुनावी समर के अंतिम दिनों में ही सारणेश्वरधाम के विकास को लेकर बड़े दावे
सिरोही. सिरोही के आराध्य सारणेश्वर महादेव पर प्रमुख राजनीतिक दलों का फोकस है। इस मायने में कि महादेव के जरिए वोट बैंक को साधना चाह रहे हैं। लिहाजा महादेव के भक्तों को साधने के लिए दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल अपनी-अपनी जुगत लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं को लुभाने के लिए वे खासतौर से शिवालय के डवलपमेंट की बात कह रहे हैं। सारणेश्वर महादेव किसे जीत का सेहरा बंधवाएंगे यह तो कह नहीं सकते पर दोनों ही दलों ने चुनावी समर के अंतिम दिनों में सारणेश्वरधाम के विकास को लेकर बड़े दावे जरूर कर दिए हैं।#sarneshwar mahadev mandir sirohi
करेंगे विकास एवं सुविधाओं का विस्तार
चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में दोनों ही राजनीतिक दलों ने सारणेश्वरधाम के विकास एवं सुविधाओं के विस्तार को लेकर बात कही। एक प्रत्याशी ने अपनी जनसभा में कहा तो दूसरे प्रत्याशी ने अपने विजन में इसे प्रमुखता से रखा।#sirohi constituency 2023
विकास की दिली ख्वाहिश है
अपनी जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि सारणेश्वरधाम के विकास को लेकर उनकी दिली ख्वाहिश है। भोले बाबा के दरबार में इतना सुंदर काम करूं, जो पीढिय़ों में नाम लिख जाए। उन्होंने कहा कि सरकार तो है ही उनके पास ऐसे पचासों भामाशाह भी हैं, जिनसे पचासों करोड़ रुपए भी ला सकते हैं।
दर्शाया धार्मिक पर्यटन का विजन
भाजपा प्रत्याशी की ओर से जारी विजन में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही गई है। इसमें बताया है कि अजारी सरस्वती मंदिर व सारणेश्वर मंदिर जैसे प्रसिद्ध देवालयों के पर्यटन एवं प्रबंधन पर काम किया जाएगा। पिछली सरकार की ओर से तोड़े एवं अपमानित किए गए धार्मिक स्थानों की पुनस्र्थापना को लेकर भी बात कही गई है।#rajasthan assembly election 2023
https://rajasthandeep.com/?p=5225 … भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी पर जानलेवा हमला- रात को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जा रहे थे- समर्थकों ने कहा, मुंहतोड़ जवाब देंगे… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5214 … सिरोही का चुनावी रण: मेडिकल सुविधा में बड़े-बड़े दावों के बीच जेब कटवा रहे मरीज- दावों की पोल खोल रही धरातलीय हकीकत … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5196 … राजनीतिक फायदा तो पता नहीं पर सडक़ बनाने वाले फायदा ले चुके- ढाई करोड़ में बनी सडक़ों का बीस दिन में बंटाधार- आनन-फानन में बना दी नौ सडक़ें- अधिकारियों के आवास के बाहर ही बिखरने लगी … जानिए विस्तृत समाचार…