- अभी तक नहीं हुआ क्लीयर, आखिर शीर्ष नेतृत्व ही करेगा डिक्लेयर
जयपुर. विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को बहुमत मिल चुका है और अब सरकार गठन की तैयारी चल रही है। लेकिन, मुख्यमंत्री पद के लिए अभी सस्पेंस ही चल रहा है। इस पद पर कौन काबिज होगा यह कहना अभी तक मुश्किल लग रहा है। हालांकि जीते हुए विधायकों का जयपुर में डेरा डालना और वसुंधरा राजे के साथ मुलाकात करने को शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़ा जा रहा है, लेकिन पार्टी में हाईलेवल पर संभवतया कुछ और ही चल रहा है। हो भी क्यों नहीं जब चुनाव में ही मुख्यमंत्री का फेस क्लीयर नहीं था और चुनाव जब मोदी के चेहरे पर लड़े गए हो तो लाजिमी है मुख्यमंत्री का चुनाव भी शीर्ष नेतृत्व ही करेगा।#Who will become the Chief Minister of Rajasthan?
मुख्य टारगेट लोकसभा चुनाव
प्रदेश में बहुमत मिलने के बाद से ही भाजपा का शीर्ष नेतृत्व लोकसभा चुनाव की तैयारी में भी जुट चुका है। लिहाजा मुख्यमंत्री पद के लिए भी खासी मशक्कत चल रही है। माना जा रहा है कि आगामी महीनों में होने वाले लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री तय किया जाएगा, ताकि भाजपा को उसमें भी बढ़त मिल सके। फिलवक्त प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा काबिज है और शीर्ष नेतृत्व इस बढ़त को कम नहीं करना चाहेगा।
यूपी की तर्ज पर चल रही चर्चा
चुनाव के बाद से ही प्रदेश में यूपी की तर्ज पर मुख्यमंत्री घोषित किए जाने की चर्चाओं का दौर भी चल रहा है। उत्तरप्रदेश में जिस तरह से योगी मुख्यमंत्री पद पर हैं उसी तरह राजस्थान में भी किसी संत को इस सीट पर बैठाने की चर्चाएं चल रही है।
… तो यह भी हो सकता है
माना जा रहा है कि आरएसएस से जुड़े किसी शीर्ष पदाधिकारी को भी मुख्यमंत्री पद पर बैठाया जा सकता है। यह भी हो सकता है कि प्रदेश की राजनीति में पहले से ही कद्दावर माने जा रहे किसी पदाधिकारी को सीएम बनाकर बड़ा तोहफा दिया जा सकता है। इसलिए कि इन चुनावों में आरएसएस की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता।
चर्चाओं में चल रहे ये नाम
अभी तक की चर्चाओं के दौरान मुख्यमंत्री पद के लिए जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें प्रदेश एवं केंद्रीय नेता भी शामिल है। इनमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, अश्विनी वैष्णव, ओम माथुर, वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, बाबा बालकनाथ, किरोड़ीलाल मीणा के नाम फेहरिस्त में सम्मिलित है। वैसे ये सब नाम अभी लोगों की चर्चाओं में ही चल रहे हैं मुख्यमंत्री पद का दायित्व किसे मिलेगा यह समय की गर्त में है।
https://rajasthandeep.com/?p=5263 … दफ्तरों में फाइल्स से उलझने वाले कार्मिकों का खेलकूद- फिटनेस के लिए खेल से जुडऩे का आह्वान … जानिए विस्तृत समाचार…
https://www.youtube.com/watch?v=c4ioE0HzY7g … सिरोही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की प्रचंड जीत… निकला विजयी जुलूस…समर्थकों के उल्लास की कुछ झलकियां … videoजानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5249… गांधी पार्क में तोडफ़ोड़ का राज खुला, पांच किशोर निरुद्ध- गांधी प्रतिमा एवं सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान-घटना के बाद गर्म रहा राजनीति माहौल … जानिए विस्तृत समाचार…